18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में पोस्टल बैलेट से वोटिंग जारी, जानें अब तक कितने लोगों ने किया मतदान

Jharkhand Elections: झारखंड में पोस्टल बैलेट से वोटिंग जारी है. 50000 से अधिक ने मतदान कर लिया है. उम्मीद है कि इस बार 2 लाख से अधिक लोग पोस्टल वोट डालेंगे.

Jharkhand Elections: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान जारी है. अब तक 52,186 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर लिया है. यह जानकारी झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ झारखंड) के रवि कुमार ने दी है.

अब तक 52,186 मतदाताओं ने डाले अपने वोट

के रवि कुमार ने गुरुवार को बताया कि चुनावी ड्यूटी में तैनात किए गए कर्मियों से 2,02,271 फॉर्म 12 मिले हैं. इसमें से 1,13,588 पोस्टल बैलेट जारी किए जा चुके हैं. इनमें से 52,186 ने अब तक वोटिंग कर लिया है. 44,015 सर्विस वोटर भी चिह्नित हैं. अब तक पोस्टल बैलेट से मतदान के लिए 2,60,814 आवेदन मिले हैं.

2 लाख से अधिक पोस्टल बैलेट से वोटिंग की उम्मीद

के रवि कुमार ने बताया कि पोस्टल बैलेट से इस बार के झारखंड विधानसभा चुनाव में पिछले चुनावों से अधिक मतदान होगा. उन्होंने उम्मीद जताई कि इस बार 2 लाख से अधिक लोग पोस्टल बैलट से वोट करेंगे. झारखंड के सीईओ ने कहा कि सभी जिलों में पोस्टल बैलेट से वोटिंग जारी है. इसके लिए सुविधा केंद्रों का निर्माण किया गया है.

पोस्टल बैलेट से वोटिंग की सीईओ ने की ऑनलाइन समीक्षा

सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं पोस्टल बैलेट सेल के नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक कर उन्होंने पोस्टल बैलेट से हो रही वोटिंग प्रक्रिया की ऑनलाइन समीक्षा की. बैठक के बाद उन्होंने बताया कि विधानसभा निर्वाचन 2024 में 4 श्रेणी के मतदाता पोस्टल बैलेट से वोट डाल रहे हैं.

Jharkhand Election Postal Ballot Voting
झारखंड में पोस्टल बैलेट से वोटिंग जारी, जानें अब तक कितने लोगों ने किया मतदान 2

कितने प्रकार के वोटर कर रहे पोस्टल बैलेट से मतदान?

  • अबसेंटी वोटर : अबसेंटी वोटर की श्रेणी में आने वाले 85 वर्ष से अधिक उम्र के एवं वैसे दिव्यांग मतदाता, जो होम वोटिंग से अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. फॉर्म 12D के माध्यम से इसके लिए कुल 5,716 आवेदन मिले हैं. इसमें से 3,738 पोस्टल बैलेट जारी हो चुके हैं. अब तक 2922 मतदाताओं ने अपने घर पर मतदान किया है. शेष मतदाता भी जल्द ही अपने मताधिकार का इस्तेमाल अपने घर पर ही कर लेंगे.
  • अनिवार्य सेवाओं से जुड़े मतदाता : अनिवार्य सेवाओं से जुड़े मतदाताओं के 8,812 फॉर्म 12D मिले हैं. इसमें से 2,888 पोस्टल बैलेट जारी हो चुके हैं. 460 मतदाताओं ने वोट डाल दिया है.
  • चुनावी ड्यूटी कर रहे कर्मी : चुनावी ड्यूटी में लगाए गए कर्मियों के 2,02,271 फॉर्म 12 चुनाव आयोग को मिले हैं. इसमें से 1,13,588 पोस्टल बैलेट जारी किए जा चुके हैं. 52,186 ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर लिया है.
  • सर्विस वोटर : सर्विस वोटर के रूप में 44,015 मतदाता चिह्नित हैं. वोटिंग के लिए इलेक्ट्रॉनिकली पोस्टल बैलेट ट्रांसमिट कर दिया गया है. इस प्रकार अब तक पोस्टल बैलेट से मतदान के लिए 2,60,814 आवेदन मिल चुके हैं.

पहले चरण के लिए पोस्टल बैलेट से वोटिंग 10 नवंबर तक

झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि प्रथम चरण के मतदान के लिए होम वोटिंग एवं अनिवार्य सेवाओं से जुड़े मतदाताओं के पोस्टल बैलेट से वोटिंग की सुविधा 10 नवंबर तक उपलब्ध है. मतदान कार्य में लगे कर्मचारी 11 नवंबर तक वोट कर पाएंगे. चुनाव कार्य में लगे शेष मतदाता 12 नवंबर को मतदान कर लेंगे.

दूसरे चरण में होम वोटिंग की सुविधा 17 नवंबर तक

दूसरे चरण की वोटिंग के लिए 17 नवंबर तक होम वोटिंग की सुविधा उपलब्ध रहेगी. अनिवार्य सेवाओं से जुड़े मतदाता 16 नवंबर तक, मतदान कार्य में लगे वोटर 18 नवंबर एवं शेष बचे निर्वाचन कार्य से जुड़े मतदाता 19 नवंबर तक तक वोट कर सकेंगे.

झारखंड चुनाव में पोस्टल बैलेट से कब-कब कितने वोट पड़े

चुनावकितने वोट पड़े
झारखंड विधानसभा चुनाव 2004274
झारखंड विधानसभा चुनाव 20092,262
झारखंड विधानसभा चुनाव 201421,675
झारखंड विधानसभा चुनाव 201945,918
लोकसभा चुनाव 20241,81,603
स्रोत : चुनाव आयोग

Also Read

झारखंड चुनाव में ‘बौद्धिक जहर’ की एंट्री, हेमंत सोरेन ने ‘एक्स’ पर किया लंबा पोस्ट

मंडल मुर्मू का सिर काटने वाले को 50 लाख देने का चैट वायरल, चंपाई बोले- यह राजनीति का निम्नतम स्तर

साक्षर और असाक्षर उम्मीदवार भी लड़ रहे झारखंड विधानसभा का चुनाव, जानें कितने पढ़े-लिखे लोग हैं मैदान में

झारखंड विधानसभा चुनाव : दागी उम्मीदवारों को टिकट देने में सबसे आगे कौन?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें