28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी 2022 लागू, नयी इलेक्ट्रिक कार खरीदने पर मिलेगा 1.50 लाख का अनुदान

झारखंड सरकार ने इलेक्ट्रिक व्हीकल (इवी) पॉलिसी, 2022 लागू कर दी है. इसके तहत कार खरीदने पर 1.50 लाख रुपये तक का अनुदान मिलेगा. तो वहीं दो पहिया वाहन पर 10 हजार रुपये का अनुदान मिलेगा.

रांची : सरकार ने झारखंड इलेक्ट्रिक व्हीकल (इवी) पॉलिसी, 2022 लागू कर दी है. इसके तहत इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीदारी पर राज्य सरकार ने अनुदान देने की घोषणा की है. राज्य में अब नयी इलेक्ट्रिक कार खरीदने पर 1.50 लाख रुपये तक का अनुदान मिलेगा. वहीं इवी स्कूटी या दोपहिया वाहन पर 10 हजार रुपये, ऑटो खरीदने पर 30 हजार और इ-बस खरीदने पर 20 लाख रुपये तक का अनुदान मिलेगा.

उद्योग विभाग ने इसकी गजट अधिसूचना जारी कर दी है. रोड टैक्स में भी छूट का प्रावधान किया गया है. राज्य के अंदर ही उत्पादन करनेवाले उद्योगों से इवी के पहले 10 हजार खरीदार को 100 प्रतिशत, 10 से 15 हजार खरीदार को 75 प्रतिशत और इसके बाद को 25% की छूट दी जायेगी.

राज्य सरकार ने झारखंड को इवी हब बनाने के उद्देश्य से नीति लागू करने की बात कही है. साथ ही कहा है कि पूर्वी भारत में झारखंड को इवी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का सबसे पसंदीदा राज्य बनाना है. झारखंड में 2027 तक एडवांस केमेस्ट्री सेल बैट्रीज के उत्पादन की योजना है. शहरी क्षेत्र में हर तीन किमी पर अथवा हर 10 लाख की आबादी पर 50 चार्जिंग स्टेशन खोलने की योजना है.

वहीं एनएच में हर 25 किमी पर चार्जिंग स्टेशन की स्थापना करना है. इवी चार्जिंग स्टेशन खोलने पर 50 से 60% सब्सिडी का प्रावधान किया गया है. राज्य में इवी मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट लगाने पर दो करोड़ से लेकर 30 करोड़ रुपये तक की सब्सिडी दी जायेगी.

सरकारी कर्मियों को ब्याज रहित कर्ज

सरकार ने यह प्रावधान किया है कि राज्य सरकार के कर्मी यदि टू व्हीलर या फोर व्हीलर इवी खरीदते हैं, तो उन्हें 100 प्रतिशत इंटरेस्ट सब्सिडी दी जायेगी. सरकारी कार्यालयों में भी कार्यालय इस्तेमाल के लिए इवी के ही इस्तेमाल पर पर जोर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें