Loading election data...

10 हजार से ज्यादा के बकायेदारों और इस श्रेणी के अंतर्गत आने वाले लोगों का काटा जाएगा बिजली कनेक्शन, जेबीवीएनएल ने जारी किया निर्देश

इसके लिए निगम की ओर से बकायेदारों के बीच सघन जांच अभियान चलाया जायेगा. जून माह में जेबीवीएनएल ने रांची के सभी छह डिवीजन में 85 करोड़ रुपये राजस्व वसूली का लक्ष्य तय किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 17, 2021 9:58 AM

jharkhand electricity news today रांची : 10 हजार रुपये से ऊपर के बिजली बिल जमा न करनेवाले सभी उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा जायेगा. इसके लिए प्रत्येक डिवीजन में दो डिस्कनेक्शन गैंग तैयार करने के निर्देश दिये गये हैं. राजस्व संकट से जूझ रहे झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) फिर से वसूली अभियान शुरू करने का निर्णय लिया है.

इसके लिए निगम की ओर से बकायेदारों के बीच सघन जांच अभियान चलाया जायेगा. जून माह में जेबीवीएनएल ने रांची के सभी छह डिवीजन में 85 करोड़ रुपये राजस्व वसूली का लक्ष्य तय किया है.

उपभोक्ताओं की सूची बनाने का निर्देश :

जेबीवीएनएल ने सभी कार्यपालक अभियंता को अपने इलाके में वैसे उपभोक्ताओं की सूची बनाने का निर्देश दिया गया है, जिनका बकाया पिछले छह महीने से है या फिर बिजली बिल की राशि बढ़ कर 10 हजार रुपये से ज्यादा हो गयी है.

रांची सर्किल के महाप्रबंधक कार्यालय की ओर से सभी कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता एवं कार्यकारी एजेंसी के प्रतिनिधियों से राजस्व वसूली में तेजी लाने के लिए हर हाल में लक्ष्य की प्राप्ति करने को कहा है. इससे पहले शहरी क्षेत्रों में 95 प्रतिशत और ग्रामीण क्षेत्रों में 90 प्रतिशत बिलिंग कवरेज करने के निर्देश जारी किये गये थे.

डिवीजन वार निर्धारित लक्ष्य

डिवीजन तय लक्ष्य

कोकर 20 करोड़

डोरंडा 15 करोड़

न्यू कैपिटल 10 करोड़

रांची सेंट्रल 10 करोड़

रांची इस्ट 15 करोड़

रांची वेस्ट 15 करोड़

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version