11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में गर्मी ने किया बेहाल तो बिजली की आंखमिचौनी से जीना दुश्वार, ग्रामीण इलाकों की स्थिति तो ज्यादा खराब

झारखंड के शहरी इलाके में लोडशेडिंग कर जैसे-तैसे बिजली की आपूर्ति की जा रही है, जबकि ग्रामीण इलाके में 10-10 घंटे बिजली काटी जा रही है. मंगलवार को रांची के चार ग्रिडों को आवश्यकता से कम बिजली मिली

राजधानी रांची का पारा 40 डिग्री के पार पहुंच गया है. घर-बाहर गर्मी ने बेदम कर रखा है. ऊपर से पिछले दो दिनों से हो रही बेहिसाब बिजली कटौती ने शहरवासियों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं. सोमवार को बताया गया कि हटिया ग्रिड-2 के ट्रांसफार्मर नंबर-3 का सीटी ब्लास्ट कर जाने से बिजली आपूर्ति में व्यावधान हुआ और अधिकारियों ने उसे ठीक कर लिये जाने का दावा भी किया, लेकिन लगातार दूसरे दिन मंगलवार को भी दिन भर बिजली का आना-जाना लगा रहा. इस कारण इनवर्टर जवाब दे गये.

वहीं, लोगों ने पानी की किल्लत भी झेली. शहरी इलाके में लोडशेडिंग कर जैसे-तैसे बिजली की आपूर्ति की जा रही है, जबकि ग्रामीण इलाके में 10-10 घंटे बिजली काटी जा रही है. मंगलवार को रांची के चार ग्रिडों को आवश्यकता से कम बिजली मिली. सभी ग्रिड में 20 से 50 मेगावाट तक कम बिजली की आपूर्ति की गयी.

इस वजह से हरमू, विद्यानगर, कांटाटोली, गढ़ाटोली, शांति नगर, कोकर, अपर बाजार, थड़पखना, पिस्का मोड़, बहुबाजार, पत्थलकुदवा, बरियातू और कांके रोड समेत अन्य जगहों पर दिन में दर्जनों बार बिजली काटी गयी. लोग गर्मी से बेहाल रहे. हालांकि, बिजली विभाग की ओर से ग्रिड को पर्याप्त बिजली देने और स्थिति सामान्य होने का दावा किया जाता रहा.

रातू-मांडर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में स्थिति ज्यादा खराब

रातू सबस्टेशन से बिजली की अनियमित आपूर्ति से उपभोक्ता परेशान रहे. इलाके के उपभोक्ताओं ने कहा कि सोमवार से जारी अनियमित बिजली की आपूर्ति मंगलवार को भी जारी रही. सबस्टेशन में फोन लगाने पर बातचीत भी नहीं हो पा रही है कि कब तक स्थिति सामान्य होगी.

इलाके के सहायक विद्युत अभियंता का भी मोबाइल नंबर लगातार बंद आता रहा. इसी तरह मांडर के मंदरों कुरकुरा में सोमवार को दिन के दो बजे से बिजली गुल है, जिससे उपभोक्ता परेशान हो गये हैं. ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने कई बार कनीय विद्युत अभियंता से बातचीत करने की कोशिश की, लेकिन एक बार भी बातचीत नहीं हो पायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें