झारखंड में बिजली विभाग कर रहा तैयारी, गर्मी में पावर कट की नहीं होगी परेशानी

झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड गर्मी में पावर कट की परेशानी न हो इसकी तैयारी में जुट गया है. इसके लिए सभी डिवीजन की विशेष निगरानी होगी. साथ ही साथ अधिकारियों की जवाबदेही तय की जायेगी.

By Sameer Oraon | March 3, 2024 2:10 AM

रांची : इस साल गर्मी में लोगों को पावर कट की समस्या का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड अप्रैल से पहले सारी योजनाओं को पूरा करने की तैयारी में है. इन दिनों बिजली की खपत भी बढ़ रही है. ऐसे में ट्रांसफार्मरों पर लोड बढ़ने लगा है. इसी सब को देखते हुए बिजली विभाग ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है.

उपभोक्ताओं को गर्मी में निरंतर बिजली मिले, इसके लिए रणनीति बनायी जा रही है. साथ ही यह चेताया जा रहा है कि जहां भी बिजली व्यवधान उत्पन्न होगा, वहां के अधिकारियों की जवाबदेही तय की जायेगी. बिजली विभाग इस साल गर्मी से पहले कई जरूरी तैयारियां कर रहा है और इससे जुड़ीं आधारभूत संरचनाओं को बेहतर करने को लेकर काम कर रहा है. जिससे उपभोक्ताओं को निर्बाध रूप से बिजली मिल सके.

सभी डिवीजन की होगी विशेष निगरानी :

विद्युत आपूर्ति प्रमंडल डोरंडा, कोकर, न्यू कैपिटल, रांची सेंट्रल, रांची पूर्वी और रांची पश्चिमी से जुड़े सभी छह डिवीजन के प्रत्येक बिजली सबस्टेशन की क्यूआरटी टीम के साथ जांच कराने और ट्रांसफार्मरों की टेस्ट के बाद उन्हें ऑयल फिलिंग करने के निर्देश जारी किये गये हैं.

Also read : झारखंड : सैन्य ठिकानों की सूचना पाकिस्तान को देने वाले रांची के फैसल को 10 साल की सजा

कई बिंदुओं पर जारी की गयी एडवाइजरी

  • शहरों में लगे सभी ट्रांसफार्मरों की सूक्ष्म रूप से जांच की जाये
  • 33 केवी, 11केवी और एलटी लाइन की नियमित पेट्रोलिंग
  • इमरजेंसी के लिए सभी क्षेत्रों के ट्रॉली ट्रांसफार्मरों को रेडी टू मूव पर तैयार रखने
  • जिस मोहल्ले में लो-वोल्टेज की शिकायत होती है, वहां अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाना
  • बिजली के तारों में सटने की संभावना वाले राइजिंग प्वाइंट वाले पेड़ों-टहनियों की छंटाई करना
  • शहर के वैसे ट्रांसफार्मर, जिनका लोड के कारण फ्यूज बार-बार उड़ता है, उन्हें चिह्नित करते हुए उसकी क्षमता बढ़ाना

Next Article

Exit mobile version