राजधानी रांची के इन इलाकों में आज बिजली रहेगी प्रभावित, शहर के सभी खराब स्ट्रीट लाइटों को बदलने का मिला निर्देश

सचिव ने 48 घंटें में स्ट्रीट लाइटों से संबंधित समस्याओं को दूर करने का निर्देश दिया. नगर निकायों के साथ ऑनलाइन बैठक करते हुए श्री चौबे ने शिकायतों के लिए ऑनलाइन मॉनीटरिंग डेस्क बनाने की जरूरत बतायी. उन्होंने निकायों की ओर से इइएसएल विपत्र भुगतान की अद्यतन स्थिति की भी समीक्षा की.

By Prabhat Khabar News Desk | June 29, 2021 10:27 AM

Jharkhand Electricity News रांची : नगर विकास सचिव विनय कुमार चौबे ने राजधानी रांची समेत राज्य के सभी 50 शहरी निकायों में एक सप्ताह के अंदर खराब स्ट्रीट लाइट को बदलने और आवश्यकतानुसार नयी लाइट लगाने का निर्देश दिया है. उन्होंने स्ट्रीट लाइटों का काम कर रही कंपनी एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (इइएसएल) को निकायों में खराब लाइट और स्विच को अविलंब बदलने और शिकायतों के त्वरित निराकरण करने के लिए कहा.

सचिव ने 48 घंटें में स्ट्रीट लाइटों से संबंधित समस्याओं को दूर करने का निर्देश दिया. नगर निकायों के साथ ऑनलाइन बैठक करते हुए श्री चौबे ने शिकायतों के लिए ऑनलाइन मॉनीटरिंग डेस्क बनाने की जरूरत बतायी. उन्होंने निकायों की ओर से इइएसएल विपत्र भुगतान की अद्यतन स्थिति की भी समीक्षा की.

काम के एवज में कंपनी को भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. इइएसएल के प्रतिनिधि ने जुलाई से रांची व लातेहार नगर निकाय में स्ट्रीट लाइटों के स्वीच काे ऑनलाइन ऑन और ऑफ की व्यवस्था शुरु करने पर आश्वस्त किया. इससे एक साथ पूरे शहर की स्ट्रीट लाइटों को कंट्रोल किया जा सकेगा.

आज प्रभावित रहेगी बिजली

समय : दिन के 3 बजे से शाम 4.30 बजे तक और रात 12.15 से बुधवार की सुबह 3.15 बजे तक

प्रभावित इलाके : डोरंडा, आंबेडकर चौक, तुलसी चौक, डोरंडा बाजार, काली मंदिर रोड सहित आसपास के अन्य इलाके.

Next Article

Exit mobile version