Jharkhand Electricity Board News, Jharkhand Electricity News Today, रांची न्यूज़ : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रविवार को संताल परगना के तीन दिवसीय दौरे पर बरहेट पहुंचे. इस मौके पर बरहेट के प्लस-टू एसएसडी उच्च विद्यालय मैदान में 132/33 केवी पावर ग्रिड सबस्टेशन व राजमहल-पाकुड़ लिलो संचरण लाइन का शिलान्यास किया. लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का भी वितरण किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम श्री सोरेन ने कहा कि झारखंड के हर गांव में हमारी सरकार बिजली पहुंचायेगी. पूरे झारखंड में 5500 किलोमीटर लाइन बिछायी जायेगी. विकास की जो योजनाएं गांव तक नहीं पहुंची हैं, उसे हम समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचायेंगे. पहले लोग लालटेन के भरोसे रहते थे, अब हमारी सरकार गांव-गांव में बिजली पहुंचायेगी.
jharkhand electricity News: सीएम ने कहा कि 15 लाख गरीबों काे अलग से ग्रीन राशन कार्ड देने का काम शुरू हो गया है. पहले 3.50 लाख लोगों को पेंशन मिलती थी. अब हम लोग छह लाख से अधिक लोगों को पेंशन दे रहे हैं. झारखंड के प्रत्येक जिले में सीबीएसइ मॉडल स्कूल खुलेगा. जिसमें कक्षा एक से लेकर 12 तक की पढ़ाई होगी. यहां के बच्चे डॉक्टर-इंजीनियर बनेंगे. मौके पर ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि मनरेगा में प्रवासी मजदूरों को हम लोगों ने काम दिया.
jharkhand Bijli News: मनरेगा मजदूरी दर 172 रुपये से बढ़ाकर 194 रुपये कर दी. अब इसे 225 रुपये करने का प्लान हम लोगों ने बनाया है. महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए हमलोग 10 हजार रुपये बिना बयाज के लोन दे रहे हैं.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लोगों से कोरोना काल में सावधानी बरतने की बात कही. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार कोरोना वायरस अपना चेहरा बदल रहा है उसमें हम सभी को और सुरक्षित रहने की जरूरत है. इसे देखते हुए स्कूल और कॉलेज बंद रखा गया है. कोरोना काल में ही हम लोगों ने मंत्री हाजी हुसैन को खोया.
Posted By : Sameer Oraon