तो क्या अंधेरे में रहेगा झारखंड ? 7 दिनों तक होगी बिजली संकट, विभाग के निदेशक ने लोगों से की ये अपील

झारखंड बिजली वितरण निगम के निदेशक ने कहा है कि बिजली को लेकर इस वक्त पूरे देश में संकट है. इसलिए आने वाले 7 दिनों में राज्य बिजली की संकट से जूझेगी

By Prabhat Khabar News Desk | October 9, 2021 6:27 AM

Electricity Crisis In Jharkhand रांची : झारखंड बिजली वितरण निगम के निदेशक (ऑपरेशन) और झारखंड ऊर्जा संचरण निगम के एमडी केके वर्मा ने कहा है कि बिजली को लेकर फिलहाल पूरे देश में हालत खराब है. राष्ट्रीय आपदा की स्थिति है.

आनेवाले सात दिनों तक बिजली संकट का सामना करना पड़ सकता है. उन्होंने कहा कि इस बार काफी बारिश हुई है, जिस कारण कई कोयला खदानों में पानी भर गया है. यदि कोयला है, तो वह गीला हो चुका है.

इस कारण देशभर के कई पावर प्लांट में क्षमता से कम बिजली का उत्पादन हो रहा है. इस देशव्यापी संकट का असर झारखंड में भी पड़ा है. अभी 450 से 500 मेगावाट बिजली की कमी झारखंड में हो रही है. ऐसे में कुछ इलाकों में शेडिंग भी करनी पड़ रही है. पीक आवर में बिजली कंपनियां रेट बढ़ा देती हैं. ज्यादा फ्रीक्वेंसी पर बिजली काफी महंगी हो जाती है. श्री वर्मा ने कहा कि अगले सात दिनों तक संकट की आशंका है, इसलिए लोग बिजली का इस्तेमाल तभी करें, जब जरूरत हो.

एमडी की अपील

फिलहाल पूरे देश में राष्ट्रीय आपदा की स्थिति, लोग बिजली की कम करें खपत

इस साल ज्यादा बारिश के कारण कोयला खदानों में पानी भर गया, जिससे प्लांटों को कोयला मिलने में हो रही परेशानी

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version