निबटा लें सभी जरूरी काम, कल झारखंड में होगी बिजली संकट, जानें क्या है वजह

राजधानी रांची के कई शहरों में कल सुबह 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक बिजली की संकट रहेगी. क्योंकि दुर्गापूजा के मद्देनजर कई उपकरणों की मरम्मत की जायेगी.

By Sameer Oraon | September 23, 2022 10:45 AM

रांची: दुर्गापूजा के मद्देनजर हटिया-1 ग्रिड में कई उपकरण बदले जायेंगे, जबकि कई उपकरणों की मरम्मत की जायेगी. इसके लिए शनिवार दिन के 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक मेगा पावर ब्लॉक लिया जायेगा. यानी करीब छह घंटे तक शहर के आधे हिस्से में बिजली की जबर्दस्त किल्लत रहेगी.

झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) से मिली जानकारी के अनुसार, मेगा पावर ब्लॉक के दौरान ग्रिड के 132/33 केवी आपूर्ति लाइन की मरम्मत की जायेगी. इसके लिए ग्रिड के 50 एमवीएक के चार में दो बड़े पावर ट्रांसफॉर्मर ‘नंबर-1’ और ‘नंबर -2’ से सप्लाई पूरी तरह बंद रहेगी. हालांकि, जेबीवीएनएल ने कहा कि अगर मौसम ने साथ दिया, तो आपूर्ति पर आंशिक असर पड़ेगा. किल्लत वाले कुछ इलाकों में रोटेशन के तहत बारी-बारी से कामचलाऊ बिजली उपलब्ध करायी जायेगी.

ग्रिड से सप्लाई बंद होने की वजह से राजधानी को होनेवाले आपूर्ति में 50 से 60 मेगावाट बिजली की कमी होगी. आमतौर पर 50 एमवीए के चार बड़े साइज के ट्रांसफार्मरों से 120 से 125 मेगावाट बिजली शहर के अंदर ट्रांसमिट की जाती है.

राजधानी के इन इलाकों में रहेगा बिजली संकट

इस मेगा पावर ब्लॉक का असर शहर के 33 केवी राजभवन, रातू, ब्राम्बे, टाटीसिलवे, विधानसभा और बेड़ो पावर सबस्टेशनों से जुड़े फीडरों पर पड़ेगा. इसके अलावा हरमू, कांके, धुर्वा, आरएनडी सेल, अरगोड़ा पीएसएस से भी आपूर्ति प्रभावित रहेगी.

  • दिन के 11:00 बजे से पहले कर लें पानी का इंतजाम निबटा लें जरूरी काम

  • मौसम ने साथ दिया, तो संबंधित इलाकों को दी जायेगी कामचलाऊ बिजली

Next Article

Exit mobile version