झारखंड में अब 125 यूनिट से अधिक बिजली खपत करने वालों को करना होगा इतना भुगतान

गौरतलब है कि राज्य के 29.15 लाख उपभोक्ताओं को अब 125 यूनिट तक बिजली फ्री मिलेगी. इससे जुड़े प्रस्ताव को शुक्रवार को कैबिनेट की बैठक में मंजूरी मिल गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2024 5:45 AM

रांची :125 यूनिट बिजली फ्री करने के बाद राज्य में पूर्व से जारी सब्सिडी का लाभ बिजली उपभोक्ताओं को मिलता रहेगा. यानी 125 यूनिट से 400 यूनिट तक जो खपत करते हैं. उन्हें प्रति यूनिट 1.65 रुपये सब्सिडी का लाभ दिया जायेगा. यानी वर्तमान दर से 1.65 रुपये प्रति यूनिट कम करके गणना होगी. हालांकि 400 यूनिट से अधिक खपत करने वाले को टैरिफ के अनुरूप बिजली दर का भुगतान करना होगा.

गौरतलब है कि राज्य के 29.15 लाख उपभोक्ताओं को अब 125 यूनिट तक बिजली फ्री मिलेगी. इससे जुड़े प्रस्ताव को शुक्रवार को कैबिनेट की बैठक में मंजूरी मिल गयी. गौरतलब है कि अभी 21 लाख कंज्यूमर 100 यूनिट फ्री बिजली स्कीम से लाभान्वित हो रहे हैं. मगर 100 की जगह 125 यूनिट का दायरा बढ़ाने के बाद इसका लाभ अब 29.15 लाख कंज्यूमरों को मिलेगा. 100 यूनिट फ्री बिजली में सरकार पर जहां मासिक 100 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ पड़ता था, वो अब बढ़ कर 175 करोड़ हो जायेगा. यह राशि सरकार जेबीवीएनएल को मासिक सब्सिडी के रूप में देगी.

125 से ज्यादा खर्च करने पर मुफ्त बिजली का नहीं मिलेगा लाभ

कैबिनेट के प्रस्ताव के अनुसार यह लाभ उन्हीं उपभोक्ताओं को मिलेगा जो 125 यूनिट तक ही बिजली खपत करते हैं. इससे अधिक होने पर उन्हें जेबीवीएनएल के टैरिफ की दर से भुगतान करना होगा. 125 यूनिट तक बिजली खपत करने वाले को किसी प्रकार का फिक्स्ज चार्ज नहीं देना होगा. राज्य में इस समय कुल 58 लाख बिजली के उपभोक्ता हैं. इनमें 29.15 लाख उपभोक्ता 125 यूनिट फ्री बिजली के दायरे में आ जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version