15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के बिजली कर्मियों की 26 सितंबर से होनेवाली हड़ताल स्थगित, 18 सूत्री मांगों पर बनी सहमति

45 दिनों में कमेटी रिपोर्ट दे देगी. वहीं, 6% ऊर्जा भत्ता जल्द बोर्ड मीटिंग से अनुमति लेनी की बात कही गयी. वर्ष 2006 में अनुबंध पर नियुक्त कर्मियों के स्थायीकरण के मुद्दे पर कहा गया कि हाइकोर्ट के आदेशानुसार कार्रवाई की जा रही है

रांची : झारखंड ऊर्जा विकास निगम प्रबंधन के साथ हुई वार्ता के बाद 26 सितंबर से घोषित बिजली कर्मियों की हड़ताल स्थगित हो गयी है. इसकी घोषणा झारखंड पावर वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आशीष कुमार ने की. शुक्रवार को प्रबंधन और यूनियन की वार्ता में 18 सूत्री मांगों पर सहमति बनी. प्रबंधन ने संघ प्रतिनिधि को बताया कि न्यू डेजिग्नेशन मैपिंग की प्रक्रिया अंतिम स्थिति में है.

Also Read: चतरा में नदी में नहाने गये वृद्ध पानी के तेज बहाव में बहे, खोजबीन जारी

45 दिनों में कमेटी रिपोर्ट दे देगी. वहीं, 6% ऊर्जा भत्ता जल्द बोर्ड मीटिंग से अनुमति लेनी की बात कही गयी. वर्ष 2006 में अनुबंध पर नियुक्त कर्मियों के स्थायीकरण के मुद्दे पर कहा गया कि हाइकोर्ट के आदेशानुसार कार्रवाई की जा रही है. प्रमोशन के बाबत भी कहा गया कि मुख्यालय स्तर पर इसकी प्रक्रिया पूरी होगी. वार्ता में प्रबंधन की ओर से महाप्रबंधक कार्मिक सुनील दत्त खाखा, महाप्रबंधक जेबीवीएनएल समीर मुंडु, उप महाप्रबंधक ऊर्जा विकास निगम संजय कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें