20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने व PHD में प्रवेश पाने के लिए पास करना होगा ये परीक्षा, JPSC करेगा संचालित

झारखंड में असिस्टेंट प्रोफेसर नियुक्ति तथा पीएचडी में प्रवेश के लिए अब झारखंड पात्रता परीक्षा (जेट) उत्तीर्ण होना आवश्यक होगा. इसके लिए शिक्षा विभाग ने प्रक्रिया शुरू कर दी है

झारखंड के विवि व कॉलेजों (अंगीभूत, संबद्ध, घाटानुदानित अल्पसंख्यक) में असिस्टेंट प्रोफेसर नियुक्ति तथा पीएचडी में प्रवेश के लिए अब झारखंड पात्रता परीक्षा (जेट) उत्तीर्ण होना आवश्यक होगा. इसके लिए उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग ने प्रक्रिया शुरू कर दी है. जेट का आयोजन जेपीएससी द्वारा किया जायेगा. इससे पूर्व 2007 में जेट का आयोजन किया गया था, जिस पर सीबीआइ जांच चल रही है.

उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग ने असिस्टेंट प्रोफेसर व पीएचडी प्रवेश के लिए झारखंड पात्रता परीक्षा परीक्षा संचालन रूल बनाने की जिम्मेवारी रांची विवि सहित डीएसपीएमयू, विनोबा भावे विवि, नीलांबर-पीतांबर विवि, कोल्हान विवि, सिदो-कान्हू मुर्मू विवि, बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विवि तथा जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी को दी है.

उच्च शिक्षा निदेशक गरिमा सिंह ने सभी विवि के कुलसचिव को पत्र भेज कर जेट एग्जामिनेशन कंडक्शन रूल को सीनेट/सिंडिकेट से पारित कर निदेशालय को अतिशीघ्र भेजने का निर्देश दिया है. परीक्षा में शामिल होने के लिए सामान्य/अनारक्षित/इडब्ल्यूएस अभ्यर्थी को स्नातकोत्तर में कम से कम 55 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य होगा.

जबकि बीसी वन, बीसी टू, एससी, एसटी, नि:शक्त, थर्ड जेंडर को स्नातकोत्तर में कम से कम 50 प्रतिशत अंक के साथ उत्तीर्ण होना होगा. स्नातकोत्तर फाइनल परीक्षार्थी भी इस परीक्षा में शामिल हो सकेंगे. पीएचडी डिग्रीधारक जिनकी मास्टर स्तर की परीक्षा 19 सितंबर 1991 तक पूरी हो चुकी है. उन्हें कुल अंकों में पांच प्रतिशत की छूट रहेगी.

परीक्षा सीबीटी मोड पर 300 अंकों की होगी

जेट का आयोजन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) के तहत होगा. सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप मल्टीपल च्वाइस आधारित होंगे. परीक्षा कुल 300 अंकों की होगी. इनमें एक पेपर की परीक्षा 100 अंकों की होगी. इनमें 50 प्रश्न पूछे जायेंगे. जबकि दूसरे पेपर की परीक्षा 200 अंकों की होगी. इसमें 100 प्रश्न पूछे जायेंगे. इस पेपर में अभ्यर्थी द्वारा चयनित विषय पर आधारित प्रश्न रहेंगे.

परीक्षा कुल तीन घंटे की होगी. दोनों पेपर में किसी प्रकार का कोई ब्रेक नहीं रहेगा. सभी प्रश्न अनिवार्य होंगे. परीक्षा फॉर्म भरने के लिए शुल्क का निर्धारण स्टीयरिंग कमेटी द्वारा तय की जायेगी. जेट में कुल 43 विषय होंगे. लैंग्वेज पेपर को छोड़ कर सभी प्रश्न अंग्रेजी व हिंदी में होंगे. प्रत्येक प्रश्न दो अंक के होंगे. सही उत्तर मिलने पर प्रत्येक प्रश्न पर दो अंक मिलेंगे. परीक्षा में किसी प्रकार निगेटिव मार्किंग नहीं होगी. आयोग द्वारा किसी कारण से प्रश्न रद्द करते हैं, तो उक्त प्रश्न पर उन्हें ही अंक मिलेंगे, जो प्रश्न का उत्तर देने का प्रयास किये होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें