झारखंड के इंजीनियरिंग कॉलेज में नामांकन के लिए शुरू होगी काउंसेलिंग प्रक्रिया, ऐसे करें अप्लाई
जेसीइसीइबी ने झारखंड के इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन के लिए काउंसेलिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसके लिए छात्र तीन नवंबर तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे. काउंसेलिंग के लिए अलग अलग केटेगरी के विद्यार्थियों के लिए अलग अलग फीस तय किया गया है.
रांची : जेसीइसीइबी ने राज्य के इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए काउंसेलिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी है. जेइइ मेंस 2021 में सफल हुए अभ्यर्थी तीन नवंबर तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे. जेनरल, इडब्ल्यूएस और ओबीसी केटेगरी के विद्यार्थी 500 रुपये और एससी-एसटी छात्र 250 रुपये देकर वेबसाइट http://jceceb.jharkhand.gov.in से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पूरी कर सकेंगे.
विद्यार्थियों के लिए करेक्शन विंडो चार से छह नवंबर तक खोला जायेगा. विद्यार्थियों के ऑल इंडिया रैंक (एआइआर) और कैटगरी रैंकिंग के आधार पर मेधा सूची 10 नवंबर को जारी की जायेगी. विद्यार्थी 11 नवंबर तक मेधा सूची पर आपत्ति दर्ज कर सकेंगे. इसके बाद 14 नवंबर को अंतिम राज्य मेधा सूची जारी कर दी जायेगी.
Posted By : Sameer Oraon