21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के 16 इंजीनियरिंग कॉलेजों में बढ़ी 460 सीटें, सबसे अधिक BIT सिंदरी में

बीआइटी सिंदरी में इस सत्र से कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग इन साइबर सिक्यूरिटी की पढ़ाई होगी. इस ब्रांच में 60 सीटों पर नामांकन होगा.

रांची : झारखंड के 16 इंजीनियरिंग कॉलेजों में बीते साल के मुकाबले इस साल 460 सीटें बढ़ गयी हैं. इसका सबसे ज्यादा फायदा बीआइटी सिंदरी और बीए कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी जमशेदपुर को हुआ है. बीआइटी सिंदरी में इस साल 280 सीटें बढ़ी हैं, जिससे यहां कुल 960 सीटें हो गयी हैं. वहीं, बीए कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के तीन ब्रांचों में 180 सीटों का इजाफा हुआ है. अब यहां 337 सीटों पर नामांकन हो सकेगा.

नये ब्रांच भी जुड़े

इन संस्थानों में सीटें बढ़ने के साथ नये ब्रांच भी जुड़े हैं. बीआइटी सिंदरी में इस सत्र से कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग इन साइबर सिक्यूरिटी की पढ़ाई होगी. इस ब्रांच में 60 सीटों पर नामांकन होगा. वहीं, बीए कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी जमशेदपुर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशिन लर्निंग, सीएसइ : इटरनेट ऑफ थिंग्स एंड साइबर सिक्यूरिटी इंक्लूडिंग ब्लॉक चेन टेक्नोलाॅजी और सेफ्टी एंड फायर इंजीनियरिंग ब्रांच में 60-60 सीटों पर नामांकन होगा.

जेसीइसीइबी काउंसेलिंग में 2024-25 में सीटों की संख्या

बीआइटी सिंदरी धनबाद 960
बीए कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी जमशेदपुर 337
गर्वमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज पलामू 300
यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी हजारीबाग 210
रामगोविंद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कोडरमा 336
गुरु गोविंद सिंह एजुकेशनल सोसाइटी टेक्निकल कैंपस बोकारो 360
आरटीसी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रांची 240
केके कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट धनबाद 420
आरवीएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी जमशेदपुर 360
सीआइटी टाटीसिलवे रांची 390
डीएवी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी पलामू 180
मेरी लैंड इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट जमशेदपुर 225
निलय एजुकेशन ट्रस्ट ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन रांची 288
दुमका इंजीनियरिंग कॉलेज 450(राज्य कोटा सीट 338)
चाईबासा इंजीनियरिंग कॉलेज 420(राज्य कोटा सीट 315)
रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज 480(राज्य कोटा से 360)

बीआइटी सिंदरी में अब सीएसइ साइबर सिक्यूरिटी की होगी पढ़ाई

बीआइटी सिंदरी में 280 सीट बढ़ने के साथ एक नया ब्रांच कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग इन साइबर सिक्यूरिटी जुड़ा है. नये सत्र में विद्यार्थी इस ब्रांच के 60 सीट पर नामांकन ले सकेंगे. इसके अलावा बीआइटी सिंदरी के सिविल इंजीनियरिंग की सीट 98 से बढ़कर 120, केमिकल की 91 से 120, सीएसइ की 38 से 60, इसीइ की 52 से 60, इलेक्ट्रिकल की 99 से 120, आइटी की 40 से 120, मेकैनिकल की 105 से 120, मेटलर्जिकल की 54 से 60, माइनिंग की 49 से 60 और प्रोडक्षन एंड इडस्ट्रिल इंजीनियरिंग की 54 से बढ़कर 60 सीटें कर दी गयी है.

Also Read: जमशेदपुर : जल्द करें यह काम वरना नहीं बचेगा झारखंड, हिमांता बिस्वा सरमा ने CM हेमंत सोरेन से किया रिक्वेस्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें