झारखंड के इंजीनियरिंग कॉलेजों में नामांकन के लिए तीसरी काउंसेलिंग की तिथि जारी, जानें कब क्या होगा

झारखंड के इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिले के लिए जेसीइसीइबी ने काउंसेलिंग की तिथि घोषित कर दी है. इसके लिए ऑनलाइन फॉर्म 30 जनवरी तक जमा होंगे. जबकि स्टेट मेरिट लिस्ट दो फरवरी को जारी होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | January 28, 2022 12:56 PM

jceceb.jharkhand.gov.in counselling 2022 रांची : झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (जेसीइसीइबी) ने इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक कॉलेजों में नामांकन के लिए तीसरी काउंसेलिंग की तिथि तय की है. इंजीनियरिंग में नामांकन के लिए ऑनलाइन फॉर्म 30 जनवरी तक जमा होंगे. स्टेट मेरिट लिस्ट दो फरवरी को जारी होगा. फाइनल मेरिट लिस्ट चार फरवरी को जारी किया जायेगा.

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व च्वाइस सीट फिलिंग की तिथि छह फरवरी और अंतिम तिथि 10 फरवरी रखी गयी है. अलॉटमेंट लेटर 14 से 19 फरवरी तक जारी किया जायेगा. कागजात वेरिफिकेशन व नामांकन की तिथि 14 से 19 फरवरी तक है. वहीं, पॉलिटेक्निक कॉलेजों में नामांकन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व च्वाइस सीट फिलिंग दो फरवरी तक निर्धारित किया गया हे.

पर्षद द्वारा अलॉटमेंट लेटर सात से 14 फरवरी तक जारी होगा. संबंधित संस्थान में कागजात वेरिफिकेशन व नामांकन की तिथि सात से 14 फरवरी रखी गयी है. काउंसेलिंग शुल्क सामान्य व बीसी वन, बीसी टू व इडब्ल्यूएस के लिए 400 रुपये और एससी/एसटी/महिला के लिए 250 रुपये है.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version