झारखंड के पूर्व राज्यपाल के शंकरनारायणन के निधन पर राज्यपाल रमेश बैस व सीएम हेमंत सोरेन ने दी श्रद्धांजलि
Jharkhand News: झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पूर्व राज्यपाल के शंकरनारायणन के निधन पर शोक व्यक्त किया है और श्रद्धांजलि अर्पित की है. इन्होंने कहा कि पूर्व राज्यपाल के शंकरनारायणन को उनके योगदान के लिए हमेशा याद किया जायेगा.
Jharkhand News: झारखंड के पूर्व राज्यपाल व कांग्रेस के वयोवृद्ध नेता के शंकरनारायणन (K Sankaranarayanan) का निधन हो गया. वे 89 साल के थे. केरल के पलक्कड़ स्थित आवास पर रविवार को उनका निधन हो गया. बताया जा रहा है कि के शंकरनारायणन करीब डेढ़ वर्ष से अस्वस्थ थे. झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है और श्रद्धांजलि अर्पित की है. इन्होंने कहा कि पूर्व राज्यपाल के शंकरनारायणन को उनके राजनीतिक व सामाजिक योगदान के लिए हमेशा याद किया जायेगा.
हमेशा याद किए जाएंगे
झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस ने कहा कि के शंकरनारायणन झारखंड समेत कई राज्यों के राज्यपाल रहे थे. वे जाने-माने राजनेता थे. उनके निधन का समाचार सुनकर दुखी हूं. सामाजिक एवं राजनीतिक क्षेत्र में उनके योगदान को हमेशा याद किया जायेगा. विनम्र श्रद्धांजलि.
झारखंड समेत कई राज्यों के पूर्व राज्यपाल एवं जाने-माने राजनेता श्री के० शंकरनारायणन के निधन का समाचार सुनकर दुखी हूँ। सामाजिक व राजनीतिक क्षेत्र में उनके योगदान को सदा स्मरण किया जायेगा। उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि तथा उनके परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएँ।
ॐ शांति!— Governor of Jharkhand (@jhar_governor) April 25, 2022
निधन पर जताया शोक
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने पूर्व राज्यपाल के शंकरनारायणन के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा लोक सेवा और राजनीति में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दें और परिजनों को दुःख सहन करने की शक्ति दें.
Saddened by the demise of veteran political leader & former Governor of many states Shri K Sankaranarayanan’ji. His contribution to public service and polity will always be remembered. My deepest condolences to his family members in this hour of bereavement.
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) April 25, 2022
के शंकरनारायणन का केरल में निधन
आपको बता दें कि के शंकरनारायणन झारखंड के राज्यपाल रह चुके हैं. इसके अलावा महाराष्ट्र और नागालैंड के भी राज्यपाल रहे थे. इतना ही नहीं, उन्होंने अरुणाचल प्रदेश, असम और गोवा का भी अतिरिक्त प्रभार संभाला था. केरल के पलक्कड़ स्थित आवास पर रविवार को उनका निधन हो गया.
Posted By : Guru Swarup Mishra