Jharkhand News: डीपीएस रांची की छात्रा रही अदिती श्रेया स्वीटजरलैंड की राजधानी जेनेवा में होने जा रहे 14 में नेल्सन मंडेला ह्यूमन राइट वर्ल्ड मूट कोर्ट प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी. अदिती श्रेया वर्तमान मे नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी भोपाल की छात्रा हैं. स्विट्जरलैंड के जेनेवा के पालिश डी नेशंस में मूट कोर्ट प्रतियोगिता 18 जुलाई से 21 जुलाई तक चलेगी. आदित्य श्रेया ने अपनी 12वीं की पढ़ाई डीपीएस रांची से 2021 में पूरी की है. उसके साथ इस प्रतियोगिता में उसकी बैचमेट इशिता वारघाट भी 16 सदस्यों की टीम में से एक है. टीम का चयन कई दौर की लिखित और मौखिक परीक्षा के बाद किया गया है.
टीम के चयन के लिए प्रतियोगियों को मानवाधिकार उल्लंघन करने का एक काल्पनिक केस दिया गया था. जिसके पक्ष और विपक्ष में तर्क देना था. देशभर के 50 यूनिवर्सिटी के प्रतियोगियों की प्रस्तुति देखने के बाद दोनों का चयन किया गया. अदिति और श्रेया दक्षिणी प्रशांत क्षेत्र से चुनी जाने वाली 10 प्रतियोगियों में एक है.
इस प्रतियोगिता में चयन के लिए 23 से 29 मई के बीच चार मौखिक प्रतियोगिता हुए, जिसे विभिन्न देशों के जजों के पैनल ने यह प्रतियोगिता देखी. मानवाधिकार से संबंधित दिये गये मामले के पक्ष और विपक्ष तर्क को सुनने के बाद उनका चयन किया गया. इस प्रतियोगिता का फाइनल 21 जुलाई को होगा. बताते चलें कि इस प्रतियोगिता का आयोजन सेंटर फोर ह्यूमन राइट्स प्रिटोरिया विवि दक्षिण अफ्रीका द्वारा संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद सचिवालय के सहयोग से किया जाता है.