18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब व्यापार से हटायी गयी छत्तीसगढ़ की कंपनी, नीति की भी होगी समीक्षा, प्लेसमेंट एजेंसी पर लगाया फाइन

झारखंड में शराब की बिक्री से राजस्व बढ़ाने के लिए वर्ष 2022-23 में नयी उत्पाद नीति लागू की गयी थी. इसके तहत ‘छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड’ को कंसल्टेंट नियुक्त किया गया था

झारखंड में शराब बेचने के लिए नियुक्त छत्तीसगढ़ सरकार की कंसल्टेंट कंपनी को झारखंड सरकार ने हटा दिया है. उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री जगरनाथ महतो ने विभाग के प्रस्ताव को अपनी सहमति दे दी है. इसके अलावा मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को राज्य में लागू नयी उत्पाद नीति की समीक्षा के निर्देश दिये हैं. इसके जरिये यह पता लगाया जायेगा कि नयी उत्पाद नीति के तहत निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप राजस्व की प्राप्ति क्यों नहीं हुई? राज्य में प्रभावी उत्पाद नीति 31 मार्च तक लागू है. ऐसे में इस माह के अंत तक आगे की नीति पर भी निर्णय लिया जायेगा.

गौरतलब है कि झारखंड में शराब की बिक्री से राजस्व बढ़ाने के लिए वर्ष 2022-23 में नयी उत्पाद नीति लागू की गयी थी. इसके तहत ‘छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड’ को कंसल्टेंट नियुक्त किया गया था. कंपनी के लिए एक करोड़ रुपये की फीस भी निर्धारित की गयी थी. हालांकि कंसल्टेंट की सलाह के अनुरूप राज्य में शराब के राजस्व में बढ़ोतरी में नहीं हुई.

वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए शराब की बिक्री से 2310 करोड़ रुपये राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य तय किया गया था. लेकिन, अब तक लगभग 1750 करोड़ रुपये का राजस्व ही प्राप्त हुआ है. यह निर्धारित लक्ष्य से लगभग 560 करोड़ कम है. वित्तीय वर्ष समाप्त होने में मात्र 21 से दिन शेष है. यानी शराब से राजस्व के औसत को देखते हुए 31 मार्च तक इसे प्राप्त करना संभव नहीं दिख रहा है. विभाग इसको लेकर चिंतित है.

तय लक्ष्य के अनुरूप शराब नहीं बेच पायी एजेंसी

राज्य में नयी उत्पाद नीति के तहत शराब बेचने के लिए छत्तीसगढ़ मॉडल लागू किया गया था. इसके तहत राज्य सरकार ने शराब की बिक्री अपने हाथ में ले ली थी. खुदरा शराब बेचने के लिए प्लेसमेंट एजेंसी का चयन किया था. लेकिन प्लेसमेंट एजेंसी तय लक्ष्य के मुताबिक शराब नहीं बेच पायी, जिससे राजस्व का लक्ष्य पूरा नहीं हो पाया है. ऐसे में सरकार ने प्लेसमेंट एजेंसी पर अब तक 44 करोड़ रुपये का फाइन भी लगाया है. चेतावनी भी दी.

शराब का थोक कारोबार अपने हाथ में ले सकती है सरकार

राज्य में नयी उत्पाद नीति के तहत शराब के थोक कारोबार के लिए निजी कंपनी ओम साईं बिवरेज प्रालि और दिशित वेंचर्स प्रालि का चयन किया गया था. इस वर्ष जनवरी से सरकारी उपक्रम जेएसबीसीएल ने भी शराब का थोक कारोबार शुरू किया है. जेएसबीसीएल द्वारा दुकानों को शराब उपलब्ध करायी जा रही है. संभावना जतायी जा रही है कि 31 मार्च के बाद राज्य सरकार शराब का थोक कारोबार पूरी तरह अपने हाथ में ले लेगी.

राज्य में उत्पाद नीति को लेकर नियुक्त कंसल्टेंट छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड को हटा दिया गया है. इसके अलावा नीति की समीक्षा करने को कहा गया है. विभागीय अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिये गये हैं.

जगरनाथ महतो,

उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री

मुख्य सचिव के स्तर से करायें समीक्षा : मंत्री

उत्पाद व मद्य निषेध मंत्री ने इस संबंध में विभागीय सचिव को पत्र लिखा है. मंत्री ने मुख्य सचिव व सदस्य राजस्व पर्षद के स्तर से उत्पाद नीति की समीक्षा कराने को कहा है. उल्लेखनीय है कि राजस्व पर्षद के सदस्य द्वारा पूर्व में नीति के प्रावधानों पर सवाल उठाये गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें