रांची, सुनील कुमार झा:
झारखंड में उत्पाद विभाग में अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक के पद रिक्त हैं. विभाग में वर्षों से नियुक्ति नहीं हुई है. उत्पाद विभाग में सृजित कुल 1066 पद में से वर्तमान में 888 पद रिक्त हैं. विभाग में पदाधिकारी से लेकर कर्मचारी तक के पद पर मात्र 178 लोग ही कार्यरत हैं. नियुक्ति का आलम यह है राज्य में मात्र 33 उत्पाद सिपाही कार्यरत हैं. प्रत्येक जिला के लिए औसतन दो सिपाही भी नहीं हैं.
राज्य में 19 सहायक अवर निरीक्षक व 47 अवर निरीक्षक कार्यरत हैं. राज्य में अवैध शराब का कारोबार रोकने से लेकर नियम अनुरूप शराब की बिक्री सुनिश्चित कराने की जिम्मेदारी इन पर है. राज्य में शराब की खपत के साथ अवैध कारोबार भी बढ़ा है. राज्य गठन के बाद उत्पाद विभाग में नये पद सृजित तो नहीं हुए, वहीं दूसरी ओर एकीकृत बिहार के समय से जो पद सृजित हैं उन पदों पर भी नियुक्ति नहीं हुई है.
राज्य में शराब का लगभग 4500 करोड़ का कारोबार है. राज्य गठन के बाद से राजस्व भी लगातार बढ़ा है. राज्य में वर्तमान में लगभग शराब से सालाना लगभग दो हजार करोड़ का राजस्व प्राप्त होता है. एक ओर शराब का कारोबार बढ़ता गया तो दूसरी ओर कार्यरत कर्मियों की संख्या कम हो रही है.
राज्य में उत्पाद सिपाही की नियुक्ति 32 वर्षों से नहीं हुई है. उत्पाद सिपाही की अंतिम नियुक्ति वर्ष 1980 में एकीकृत बिहार के समय हुई थी. राज्य में उत्पाद सिपाही के कुल 622 पद सृजित हैं. वर्तमान में 589 पद रिक्त है. वहीं सहायक अवर निरीक्षक के 105 में से 86 व अवर निरीक्षक उत्पाद के 125 में से 78 पद रिक्त हैं.
राज्य में उत्पाद विभाग में अंतिम नियुक्ति वर्ष 2016 में हुई थी .वर्ष 2016 में सहायक अवर निरीक्षक एवं अवर निरीक्षक उत्पाद पद पर नियुक्ति की गयी थी..इसके बाद से उत्पाद विभाग में कोई नियुक्ति नहीं हुई है .नियुक्ति को लेकर फिलहाल कोई प्रक्रिया भी शुरू नहीं की गयी है.
स्वीकृत पद कार्यरत रिक्त
उत्पाद सिपाही 622 33 589
सहायक अवर निरीक्षक 105 19 86
अवर निरीक्षक 125 47 78
अधीक्षक उत्पाद 20 06 14
उत्पाद लिपिक 88 36 52
चालक 36 01 35