VIDEO: उत्तरकाशी के टनल में फंसे रांची के अनिल बेदिया के माता-पिता 17 दिन बाद रात में सोए, अब करेंगे ये काम

अनिल बेदिया के परिजनों के चेहरे पर अब खुशी की लहर है. आसपास के लोग भी खुश हैं. अनिल बेदिया के स्वागत की तैयारी चल रही है. उसके माता-पिता ने कहा कि 17 दिन बाद रात में सो पाए.

By Mithilesh Jha | November 29, 2023 10:18 AM

उत्तराखंड के उत्तरकाशी स्थित सिल्किया टनल में फंसे झारखंड के 15 श्रमिकों समेत देश के अलग-अलग हिस्सों के 41 मजदूरों को सुरक्षित निकाले जाने के बाद पूरे देश ने राहत की सांस ली है. ये सभी लोग 17 दिन तक टनल में फंसे रहे. अब तक के सबसे बड़े लंबे ऑपरेशन के बाद इन्हें निकाला गया. विदेशी मदद भी ली गई. लेकिन, अंतत: देशी तकनीक ही काम आई और सभी मजदूर सुरक्षित निकाले गए. झारखंड की राजधानी रांची के ओरमांझी स्थित गांव के तीन युवक टनल में फंसे थे. उनके बाहर आने के बाद प्रभात खबर की टीम ने अनिल बेदिया के परिवार से एक्सक्लूसिव बातचीत की. अनिल बेदिया के परिजनों के चेहरे पर अब खुशी की लहर है. आसपास के लोग भी खुश हैं. अनिल बेदिया के स्वागत की तैयारी चल रही है. उसके माता-पिता ने कहा कि 17 दिन बाद रात में सो पाए. वे अपने बेटे का कैसे स्वागत करेंगे, इसके बारे में भी बताया. आप भी देखिए प्रभात खबर (prabhatkhabar.com) का ये एक्सक्लूसिव वीडियो.

Next Article

Exit mobile version