झारखंड नेत्र सोसाइटी को देश की सर्वश्रेष्ठ नेत्र सोसाइटी का सम्मान, डॉ भारती कश्यप को कोच्चि में किया सम्मानित

कोच्चि में आयोजित 80वें वार्षिक सम्मेलन में झारखंड नेत्र सोसाइटी को बेस्ट स्टेट सोसाइटी के राष्ट्रीय अवार्ड से नवाजा गया. साइंटिफिक कमेटी की मैनेजिंग कमेटी मेंबर सह चेयरपर्सन डॉ भारती कश्यप ने केरल के कोच्चि शहर में स्थित लूलू बोल्गट्टी इंटरनेशनल कॉन्वेंशन सेंटर में यह पुरस्कार ग्रहण किया.

By Mithilesh Jha | May 13, 2023 5:49 PM

ऑल इंडिया नेत्र सोसाइटी ने झारखंड नेत्र सोसाइटी को सर्वश्रेष्ठ नेत्र सोसाइटी के खिताब से नवाजा है. वैज्ञानिक एवं शैक्षणिक गतिविधियों के लिए झारखंड नेत्र सोसाइटी को यह अति विशिष्ट ट्रॉफी प्रदान किया गया. झारखंड नेत्र सोसाइटी की साइंटिफिक कमेटी की मैनेजिंग कमेटी मेंबर सह चेयरपर्सन डॉ भारती कश्यप ने केरल के कोच्चि शहर में स्थित लूलू बोल्गट्टी इंटरनेशनल कॉन्वेंशन सेंटर में यह पुरस्कार ग्रहण किया.

ई श्रीधरन ने किया डॉ भारती कश्यप को सम्मानित

कोच्चि में आयोजित 80वें वार्षिक सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में झारखंड नेत्र सोसाइटी को बेस्ट स्टेट सोसाइटी के राष्ट्रीय अवार्ड से नवाजा गया. मेट्रोमैन ई श्रीधरन और ऑल इंडिया नेत्र सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ हरबंश लाल एवं पूर्व अध्यक्ष डॉ ललित वर्मा के हाथों से डॉ भारती कश्यप ने ट्रॉफी ग्रहण किया. डॉ कश्यप ने बताया कि इसके लिए झारखंड से मैनेजमेंट कमेटी सदस्यों को राष्ट्रीय अध्यक्ष ने नेत्र चिकित्सा के पोस्ट ग्रेजुएट छात्रों के प्रशिक्षण, ग्लूकोमा, नेत्रदान, मोतियाबिंद, डायबिटिक रेटिनोपैथी आदि के लिए जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया.

नेत्र चिकित्सा की नयी विधियों के बारे में डॉक्टरों को बतायें

इतना ही नहीं, झारखंड राज्य में नेत्र चिकित्सा की नयी-नयी विधियों से चिकित्सकों को अवगत कराने के लिए सेमिनार के आयोजन का निर्देश भी दिया. झारखंड में सबसे बेहतरीन काम होने की वजह से झारखंड को सर्वश्रेष्ठ नेत्र सोसाइटी का पुरस्कार मिला है, इससे देश के मानचित्र पर नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में झारखंड तेजी से उभरा है.

इन संस्थानों और डॉक्टरों ने किये बेहतरीन काम

राज्य के जिन संस्थानों एवं नेत्र चिकित्सकों ने अपने कार्यों से देश भर की संस्थाओं को प्रभावित किया है, उनमें कश्यप मेमोरियल आई हॉस्पिटल, बोकारो जेनरल हॉस्पिटल, गांधीनगर हॉस्पिटल, सीसीएल और राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) रांची शामिल हैं. डॉ एनडी मिश्रा, डॉ पिंकी पाल, डॉ राशि श्याम, डॉ विवेक केडिया, डॉ विनय गुप्ता ने सराहनीय काम किये हैं.

Also Read: झारखंड: मुंबई में सम्मानित हुईं डॉ भारती कश्यप, इन कार्यों के लिए मिला गोल्ड मेडल

Next Article

Exit mobile version