10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Farmers Loan Waiver Update : एक लाख किसानों की कृषि ऋण माफी के लिए 500 करोड़ एडवांस निकासी का आदेश, जानें कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ

latest update about agricultural loan waiver scheme : राज्य में कुल नौ लाख किसानों को झारखंड कृषि ऋण माफी योजना का लाभ दिया जाना है. सरकार ने किसानों की ऋण माफी के लिए 500 करोड़ रुपये एडवांस निकासी की स्वीकृति दे दी है. इससे करीब एक लाख किसानों के खाते में राशि चली जायेगी. कृषि विभाग ने उपायुक्तों को ऑफलाइन आवेदन की जांच के लिए लिखा है. इसका मिलान राशन कार्ड के नंबर से किया जाना है.

agricultural loan waiver scheme in jharkhand news update, kcc loan mafi 2021 news update in hindi रांची : ऋण माफी के लिए अॉफलाइन आवेदन देने वाले किसानों को भी कृषि ऋण माफी योजना का लाभ मिलेगा. एेसे किसानों को अॉनलाइन अावेदन देने की जरूरत नहीं है. झारखंड कृषि ऋण माफी योजना के तहत अॉफलाइन अावेदन देने वाले 48 हजार किसानों को भुगतान किया जायेगा. उधर करीब 50 हजार किसानों का ऑनलाइन डाटा बैंकों ने अपलोड कर दिया है.

राज्य में कुल नौ लाख किसानों को झारखंड कृषि ऋण माफी योजना का लाभ दिया जाना है. सरकार ने किसानों की ऋण माफी के लिए 500 करोड़ रुपये एडवांस निकासी की स्वीकृति दे दी है. इससे करीब एक लाख किसानों के खाते में राशि चली जायेगी. कृषि विभाग ने उपायुक्तों को ऑफलाइन आवेदन की जांच के लिए लिखा है. इसका मिलान राशन कार्ड के नंबर से किया जाना है.

एक राशन कार्ड पर एक ही व्यक्ति को ऋण माफी योजना का लाभ मिलेगा. इसके अतिरिक्त जो भी आवेदन आयेंगे, उनका इ-केवाइसी कराना है. राज्य में चालू वित्तीय वर्ष में करीब दो हजार करोड़ रुपये का ऋण माफ करने का लक्ष्य रखा गया है.

पहले ही आवेदन ले लिया था बैंकों ने :

जब राज्य सरकार ने ऋण माफी योजना की घोषणा की थी, इसके बाद बैंकों ने तैयारी शुरू कर ली थी. इसके लिए करीब 48 हजार आवेदन विभिन्न बैंकों के माध्यम से जमा किये गये थे. इसमें सबसे अधिक आवेदन बैंक ऑफ इंडिया ने जमा किया था. इसके लिए एक-एक रुपये का टोकन मनी भी जमा करा लिया गया है. इन आवेदनों की जांच के बाद बैंकों को भुगतान कर दिया जायेगा.

कैसे मिलेगा किसानों को लाभ :

सरकार ने तय किया है कि 48 हजार के अतिरिक्त अन्य किसानों को ऑनलाइन ऋण माफी योजना का लाभ मिलेगा. ऋणी किसानों की सूची बैंक तैयार कर रहा है. बैंकों द्वारा तैयार सूची झारखंड कृषि ऋण माफी योजना के लिए बनाये गये पोर्टल (www. jkrmy. jharkhand.gov.in) पर दिखेगी. इसी सूची के आधार पर किसानों को एक रुपये देकर कॉमन सर्विस सेंटर में इ-केवाइसी कराना होगा. इसके लिए कॉमन सर्विस सेंटर में राशन कार्ड का नंबर इंट्री होगा.

इसके बाद सूची जिला कृषि पदाधिकारी के पास जायेगी. जिला कृषि पदाधिकारी अनुमोदन के बाद इसे उपायुक्तों को भेजेंगे. उपायुक्त इसका सत्यापन करने के बाद पीएफएमएस के लिए कृषि निदेशक को भेजेंगे. कृषि निदेशक के माध्यम से राशि बैंक खाते में जायेगी.

किस बैंक से कितने किसानों का होगा ऋण माफ

बैंक ऑफ इंडिया 255518

बैंक ऑफ बड़ौदा 8615

केनरा बैंक 20709

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया 27607

धनबाद कोअॉपरेटिव बैंक 25

एचडीएफसी 192

आइडीबीआइ 4990

इंडियन बैंक 26015

बैंक किसान

इंडिया ओवरसीज बैंक 1574

झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक 344427

झारखंड स्टेट कोअॉपरेटिव बैंक 1509

पंजाब नेशनल बैंक 33831

पंजाब एंड सिंध बैंक 93

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 139713

यूको बैंक 6624

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 36336

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें