26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड हजारीबाग के दो किसान से आज बात करेंगे पीएम मोदी, कृषि के क्षेत्र में हासिल की है खास उपलब्धि

दोनों किसान हजारीबाग जिले के इचाक व चुरचू प्रखंड के हैं. इचाक प्रखंड के बरकाखुर्द गांव के किसान अशोक कुमार मेहता ने राष्ट्रीय कृषि बाजार ई-नाम पोर्टल पर 821 क्विंटल गेहूं, 4.5 क्विंटल मूली और 30 क्विंटल सरसों की बिक्री कर करीब आठ लाख रुपये का व्यापार किया है. चुरचूबाड़ी फल सब्जी प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड, चरही, बाजारटांड़ को सीइओ फुलेश्वर महतो ने 2016 में शुरू किया.

Hazaribagh News हजारीबाग : राज्य के हजारीबाग जिले के दो किसानों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. कृषि क्षेत्र में उन्नत उपलब्धि हासिल करनेवाले इन दो किसानों सहित पूरे देश के चार किसानों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को बात करेंगे. एक किसान महाराष्ट्र और एक हिमाचल प्रदेश के रहनेवाले हैं. हजारीबाग जिले के दोनों किसानों ने भारत सरकार के ई-नाम पोर्टल ( ENAM Portel ) में अपने उत्पाद का बेहतर व्यापार किया है.

दोनों किसान हजारीबाग जिले के इचाक व चुरचू प्रखंड के हैं. इचाक प्रखंड के बरकाखुर्द गांव के किसान अशोक कुमार मेहता ने राष्ट्रीय कृषि बाजार ई-नाम पोर्टल पर 821 क्विंटल गेहूं, 4.5 क्विंटल मूली और 30 क्विंटल सरसों की बिक्री कर करीब आठ लाख रुपये का व्यापार किया है. चुरचूबाड़ी फल सब्जी प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड, चरही, बाजारटांड़ को सीइओ फुलेश्वर महतो ने 2016 में शुरू किया.

संस्था ने आज के दौर में 41 गांव और 760 किसानों का समूह बना दिया है. चार अप्रैल 2020 से 14 जून 2021 तक संस्था ने 1732 क्विंटल तरबूज और अन्य फसलों को बेचा था. किसान अशोक कुमार मेहता और फुलेश्वर महतो ने बताया कि मंगलवार को दिल्ली से फोन आया. इसमें कहा गया कि अापने ई-नाम पोर्टल पर बेहतर व्यापार किया है. एक जुलाई को प्रधानमंत्री आपसे बात करेंगे.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें