22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसान भाई-बहनों को अब नहीं है घबराना, हेमंत सरकार लेकर आयी है झारखंड फसल राहत योजना 2022, जल्द करें आवेदन

झारखंड सरकार की ओर से फसल राहत योजना 2022 की शुरूआत की है. यह योजना राज्य के किसानों के लिए शुरू किया गया है. इस योजना के माध्यम से प्राकृतिक आपदा की वजह से नष्ट होने वाली फसल के लिए सरकार की तरफ से वित्तीय राशि प्रदान की जायेगी.

झारखंड सरकार की ओर से फसल राहत योजना 2022 की शुरूआत की है. यह योजना राज्य के किसानों के लिए शुरू किया गया है. इस योजना के माध्यम से प्राकृतिक आपदा की वजह से नष्ट होने वाली फसल के लिए सरकार की तरफ से वित्तीय राशि प्रदान की जायेगी. इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को पहले आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करना होगा. तो आइए जानतें है फसल राहत योजना के बारें में विस्तार से…

क्या है फसल राहत योजना 2022

किसानों की सहायता के लिए झारखंड सरकार ने फसल राहत रोजना की शुरूआत की है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों की फसल का प्राकृतिक आपदा से खराब हुई फसल के लिए आर्थिक सहायता करना व उन्नत फसल को बढ़ावा देना है. इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को किसी भी तरह का शुल्क भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है. झारखण्ड सरकार की इस योजना के माध्यम से किसानों को कर्ज से राहत प्रदान की जाएगी। जिससे वह बिना किसी कर्ज की समस्या से कृषि कार्यों में अधिक योगदान दे पाएंगे.

फसल राहत योजना 2022 के लिए कौन-कौन से दस्तावेज जरूरी

फसल राहत योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को कुछ आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगा. जिनकी मदद से वे योजना के लिए आवेदन करने में सफल हो पाएंगे. तो आइए जानें क्या-क्या है जरूरी दस्तावेज…

  • आधार कार्ड

  • जन्म प्रमाण पत्र

  • आयु प्रमाण पत्र

  • मूल निवास प्रमाण पत्र

  • मोबाइल नंबर

  • जमीन संबंधित विवरण

  • बैंक अकाउंट का विवरण

  • पैन कार्ड

योजना के अंतर्गत आवेदन भरने की पात्रता

  • राज्य का मूल निवासी होना चाहिए

  • सभी रैयत और बटाईदार किसान

  • आवेदक किसान की आयु 18 साल से अधिक

  • आवेदक किसान का वैध आधार संख्या

  • कृषि कार्य करने से संबंधित वैध भूमि दस्तावेज

  • न्यूनतम 10 डिसमिल और अधिकतम 5 एकड़ के लिए निबंधन

  • सभी किसानों के लिए स्वैछिक

  • आवेदक किसानों को अपना संख्या बायोमैट्रिक्स प्रणाली द्वारा प्रमाणित करना होगा

कैसे कर सकते हैं आवेदन

यदि आप फसल राहत योजना के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना चाहते हैं तो ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से कर सकते है. ऑनलाइन आवेदन के लिए झारखंड पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन करना होगा. वहीं, अगर आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आप संबंधित विभाग में जाकर ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर कर आवेदन कर सकते हैं.

क्या-क्या है लाभ

  • इस योजना के माध्यम से किसानों की आय में बढ़ोतरी होगी

  • किसानों की आपदा के कारण खराब हुई फसल के लिए सरकार की तरफ से सहायता के लिए वित्तीय धन राशि दी जायेगी

  • फसल के लिए गए ऋण को भी माफ कर दिया जाएगा

  • किसानों को किसी भी तरह का शुल्क भुगतान करने की आवश्यकता नहीं

  • इस योजना का लाभ वे किसान ले सकते हैं जो किसान फसल बीमा योजना का लाभ नहीं ले रहें हैं

योजना के प्रमुख प्रावधान

  • लाभ केवल प्राकृतिक आपदा से होने वाले फसल क्षति के मामले में लागू

  • प्रत्येक फस मौसम में अलग-अलग निबंधन और आवेदन करना होगा

  • योजना का लाभ लेने के लिए कोई प्रीमियम नहीं देना है.

  • 30% से 50% तक फसल क्षति होने पर आवेदक को प्रति एकड़ 3000 रुपये सहायता राशि दी जाएगी.

  • 50 % से अधिक फसल क्षति होने पर आवेदक को प्रति एकड़ 4000 रुपये सहायता राशि दी जाएगी.

आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ

वहीं, खरीफ फसल मौसम 2022 के लिए निबंधन एवं आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ है. आवेदन की अंतिम तिथि 15 सितंबर 2022 है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें