PHOTOS: रांची के सर्किट हाउस में लगी भीषण आग, कड़ी मश्क्कत के बाद दमकल कर्मियों ने पाया काबू
राजधानी रांची के कचहरी स्थित सर्किट हाउस में गुरुवार को आग लग गई. आग लगने के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलने के बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मश्क्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया.
राजधानी रांची के कचहरी स्थित सर्किट हाउस में गुरुवार को आग लग गई. आग लगने के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई. इस घटना की सूचना मौके पर मौजूद कर्मियों ने पुलिस और अग्निशमन विभाग को दी. सूचना मिलने के बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कोशिश की गई.
कड़ी मश्क्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है. इस घटना में किसी की हताहत होने की खबर नहीं है. सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.
बताया जा रहा है कि जिस वक्त सर्किट हाउस के कमरे में आग लगी थी पूरा कमरा धुआं से भर गया था. सर्किट हाउस के कर्मचारियों ने भी बताया कि हॉल से अचानक धुआं निकलने लगा था. जिसके बाद सभी वहां से भागकर बाहर आ गए थे.
वहीं, लोगों को जबतक कुछ समझ में आता तब तक आग की लपटें बाहर आने लगी थी. जिससे अफरा-तफरी का माहौल हो गया था. जिसके बाद सर्किट हाउस के कर्मचारी और उसमें रुके हुए लोग भागकर सड़क पर आ गए थे.
बताया जा रहा है कि यह आग शॉर्ट सर्किट होने की वजह से लगी थी. यह आग सर्किट हाउस के निचले फ्लोर पर लगी थी. इस अगलगी की घटना में कितना नुकसान हुआ है, फिलहाल, इसका पता नहीं चल पाया है.
जानकारी यह भी मिल रही है कि उत्तराखंड के सीएम के संबधी भी सर्किट हाउस में मौजूद थे. जिसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. और आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है.