Jharkhand First Phase Election: राज्य में 15 जिलों के 43 विधानसभा क्षेत्रों में बुधवार को पहले चरण का चुनाव का शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. झारखंड में 66.51% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में इस बार मतदान प्रतिशत में 1.21 की मामूली वृद्धि दर्ज की गयी है. इस मतदान से राजनीति की कोई साफ तस्वीर उभर कर सामने नहीं आ रही है. शहरी क्षेत्रों में कम मतदान हुए हैं. वहीं, इस चरण में पड़नेवाले हॉट सीटों पर बंपर वोटिंग हुई है. वोटिंग पैटर्न ने दलों की धड़कन बढ़ा दी है. खरसावां सबसे अधिक 79.11% मतदान हुआ.
रांची में हुई सबसे कम हुई वोटिंग
रांची विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम 52.27% मतदान हुआ है. यानी आधे रांचीवासी घरों से वोट देने के लिए नहीं निकले. उधर, जमशेदपुर पूर्वी में भी 56.99% मतदान, जबकि जमशेदपुर पश्चिम में 56.53% वोटिंग हुई. हालांकि, कोल्हान की कुछ सीटों पर अच्छी वोटिंग हुई है.
ग्रामीण क्षेत्रों में वोटरों ने जमकर किया मतदान
कोल्हान की सबसे हाॅट सीट सरायकेला, जहां से चंपाई सोरेन चुनाव लड़ रहे हैं और उनके खिलाफ झामुमो के गणेश महाली खड़े हैं, वहां लोगों ने जमकर मतदान किया. सरायकेला में 72.35% वोटिंग हुई है. जबकि, पोटका में 73.30% वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा चुनाव लड़ रही हैं. इस विधानसभा क्षेत्र में ग्रामीण इलाके में वोटरों में खासा उत्साह था. लोहरदगा में 73.32% वोटिंग हुई है. इस सीट पर कांग्रेस के डॉ रामेश्वर उरांव और आजसू की नीरू शांति भगत के बीच मुकाबला है.
भारी वोटिंग से वोटरों के मन का अंदाजा लगाना मुश्किल
वोटर किस करवट बैठे हैं, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल हो रहा है. जगरनाथपुर विधानसभा में भी अच्छी वोटिंग हुई है. इस सीट पर 69.84% मतदान हुआ है. इस सीट से पूर्व सांसद गीता कोड़ा भाजपा से उम्मीदवार हैं, उनके सामने वर्तमान विधायक सोना राम सिंकू मैदान में हैं. बहरागोड़ा में 78.20% मतदान से चुनावी रोमांच बढ़ा दिया है. इस सीट पर भाजपा और झामुमो अपने-अपने हिसाब से समीकरण बैठा रहे हैं. बिशुनपुर, चाईबासा, घाटशिला, ईचागढ़, मांडर जैसी सीटों पर शहरों के मुकाबले बेहतर वोटिंग हुई है.
Also : सारठ में पीएम मोदी ने भरी हुंकार, झामुमो और कांग्रेस पर हुए आग बबूला