झारखंड के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने एक दिन पहले बताया, कैसा होगा चंपाई सोरेन सरकार का बजट

झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि इस साल झारखंड का बजट बेहद खास होगा. डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा है कि इस बार का बजट हर मायने में खास होने जा रहा है.

By Mithilesh Jha | February 26, 2024 1:59 PM

Jharkhand Budget| रांची, राजलक्ष्मी : झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि इस साल झारखंड का बजट बेहद खास होगा. डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा है कि इस बार का बजट हर मायने में खास होने जा रहा है. मंगलवार (27 फरवरी) को झारखंड विधानसभा में हमारी सरकार बजट पेश करेगी. इसमें खुलासा होगा कि किस वर्ग के लिए क्या खास है. उन्होंने जोर देकर कहा कि इस बार के बजट में हर वर्ग के लिए कुछ न कुछ खास होगा.

पैसे खर्च न कर पाने के विपक्ष के आरोपों का दिया जवाब

विपक्ष के उस आरोप पर कि सरकार बजट का पैसा खर्च नहीं कर पाई है, झारखंड के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि उनके समय में बजट का सही इस्तेमाल नहीं होता था. हमारे समय के सभी आंकड़े आपको पता हैं. हम पढ़कर सुन रहे हैं कि कितना बजट हम खर्च कर रहे हैं. न सिर्फ बता रहे हैं बल्कि लोगों को दिखाई भी दे रहा है कि हम खर्च कर रहे हैं.

Also Read : झारखंड में विधानसभा सत्र आज से, 27 को आयेगा बजट, पक्ष-विपक्ष तैयार

चंपाई सोरेन सरकार पेश करेगी लोकलुभावन बजट?

यह पूछने पर कि क्या चुनावी वर्ष में चंपाई सोरेन की सरकार लोकलुभावन बजट पेश करेगी, डॉ उरांव ने कहा कि बजट ऐसा होगा, जिसे जमीन पर उतारा जा सके. जो योजनाएं धरातल पर आने में सक्षम हो पाएंगी, हम वैसी ही योजनाओं को बजट में शामिल करेंगे. बता दें कि झारखंड विधानसभा का बजट सत्र 23 फरवरी से शुरू हुआ है, जो 2 मार्च तक चलेगा. 23 फरवरी को पहले दिन डॉ रामेश्वर उरांव ने 4,981 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट पेश किया था.

Also Read : स्पीकर रबींद्र नाथ महतो बोले- झारखंड अपने संसाधनों के कारण ही शोषण और दमन का शिकार रहा है

Next Article

Exit mobile version