Jharkhand: रक्षाशक्ति विवि के पुलिस साइंस कोर्स में टाना भगतों के एडमिशन के लिए संबंधित जिला भेजेंगे सूची

झारखंड रक्षा शक्ति विवि में इस वर्ष से सर्टिफिकेट इन पुलिस साइंस कोर्स में टाना भगतों के नामांकन के लिए अब सूची संबंधित जिला प्रशासन के माध्यम से आयेगी. विवि में टाना भगत के लिए निःशुल्क कोर्स की व्यवस्था है.

By Rahul Kumar | July 13, 2022 4:09 PM

Admission News: झारखंड रक्षा शक्ति विवि में इस वर्ष से सर्टिफिकेट इन पुलिस साइंस कोर्स में टाना भगतों के नामांकन के लिए अब सूची संबंधित जिला प्रशासन के माध्यम से आयेगी. विवि में टाना भगत के लिए निःशुल्क कोर्स की व्यवस्था है. राज्य के सात जिला (रांची, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा चतरा, पलामू व लातेहार) के टाना भगतों का नामांकन होता है.

जिला प्रशासन उठाती है सारा खर्च

टाना भगतों के नामांकन के बाद सारा खर्च आदि की जिम्मेवारी संबंधित जिला प्रशासन को दी गयी है. इनके लिए इस कोर्स में नामांकन प्रक्रिया दो माह बाद शुरू होगी. दूसरी तरफ विवि में कुल आठ कोर्स के लिए इच्छुक विद्यार्थियों से 30 जुलाई 2022 तक आवेदन मांगे गये हैं. विवि के रजिस्ट्रार कर्नल डॉ राजेश कुमार ने बताया कि आवेदन ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों मोड से भरे जायेंगे. विवि में इस सत्र से पीएचडी में भी नामांकन की व्यवस्था की जा रही है.

Also Read: JSSC: टेक्निकल ग्रेजुएट नियुक्ति परीक्षा के आवेदन की आज अंतिम तारीख, 594 पदों पर होगी नियुक्ति
कोर्सेस और सीटों की संख्या

एमएससी फोरेंसिक साइंस : 50 सीट

एमए/एमएससी क्रिमिनोलॉजी : 50 सीट

पीजी डिप्लोमा इन डिजास्टर मैनेजमेंट : 40 सीट

पीजी डिप्लोमा इन इंडस्ट्रीयल सेक्यूरिटी एंड फायर सेफ्टी मैनेजमेंट : 50 सीट

बीएससी इन फोरेंसिक साइंस : 50 सीट

बीएससी इन कंप्यूटर एप्लीकेशन एंड साइबर सेक्यूरिटी : 50 सीट

बीबीए इन सेक्यूरिटी मैनेजमेंट : 50 सीट

डिप्लोमा इन पुलिस साइंस : 40 सीट

16 हजार से 23 हजार तक है फीस

इस यूनिवर्सिटी से कोर्स करने के लिए स्टूडेंट्स को 16500 से 23100 रुपये तक कोर्स फीस प्रतिवर्ष देने होंगे. कोर्स फीस अलग-अलग कोर्स के लिए निर्धारित है. एमएससी फोरेंसिक साइंस, एमए/एमएससी क्रिमिनोलॉजी, पीजी डिप्लोमा इन डिजास्टर मैनेजमेंट और पीजी डिप्लोमा इन इंडस्ट्रीयल सेक्यूरिटी एंड फायर सेफ्टी मैनेजमेंट कोर्स की फीस 22000 रुपये प्रतिवर्ष है. वहीं बीएससी इन फोरेंसिक साइंस, बीएससी इन कंप्यूटर एप्लीकेशन एंड साइबर सेक्यूरिटी और बीबीए इन सेक्यूरिटी मैनेजमेंट की फीस 16500 है. डिप्लोमा इन पुलिस साइंस कोर्स की फीस 23100 रुपये है.

Next Article

Exit mobile version