Jharkhand News : शैक्षणिक संस्थानों में शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए प्रतियोगिता का माहौल बना हुआ है. सभी स्कूल-कॉलेज शिक्षा के विकास में सुधार लाने की कोशिश में हैं, लेकिन गुणवत्ता के साथ बौद्धिक शिक्षा भी अनिवार्य है. आर्चरी में बेहतर कर नाम रोशन करें. ये बातें झारखंड के पूर्व डिप्टी सीएम सह विधायक सुदेश महतो ने कहीं. वह सिंबायोसिस पब्लिक स्कूल में आर्चरी केंद्र के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि भारत सरकार वे एमबीए, इंजीनियरिंग, एमबीबीएस एवं अन्य सभी उच्च शिक्षा की डिग्रियां हिंदी में देने का निर्णय लिया है, जो सराहनीय कदम है.
गरीब होनहार बच्चों की करेंगे मदद
सिल्ली के विधायक सुदेश महतो ने कहा कि शिक्षा के साथ खेल भी आवश्यक है. खेल के क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए बुंडू में आर्चरी केंद्र का उद्घाटन किया गया है. हमारे स्थानीय छात्र-छात्राएं खेल के क्षेत्र में भी बढ़कर देश और राज्य में नाम रोशन करेंगे और रोजगार हासिल करेंगे. विशिष्ट अतिथि के रूप में झारखंड प्रदेश आर्चरी संघ की उपाध्यक्ष सुदेश महतो की पत्नी नेहा महतो ने कहा कि आर्चरी महंगा खेल है. इस कारण स्थानीय गरीब छात्र इस खेल में शामिल नहीं होते हैं. गरीब परिवार के होनहार छात्रों को सहयोग कर आर्चरी केंद्र के माध्यम से खेलने का अवसर दिया जाएगा.
प्रतिभावान को सम्मान
उद्घाटन समारोह में प्रतिभावान छात्रा सोनाली बाखला बबली कुमारी अभिषेक कुमार शिल्पी कुमारी बबीता कुमारी सविता कुमारी अनिता कुमारी मोहित कुमार दीप्ति कुमारी रोहित महतो के अलावा अन्य प्रतिभावान छात्रों को सुदेश महतो और उनकी पत्नी ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया. इस मौके पर प्रबंध निदेशक अली अल अराफात, प्राचार्या तराना बेगम, उलगुलान फाउंडेशन के उपाध्यक्ष राम दुर्लभ सिंह मुंडा ,बुंडू नगर पंचायत के उपाध्यक्ष सुनील कुमार जयसवाल ,जिला परिषद सदस्य परमेश्वरी शांडिल, पूर्व जिला परिषद सदस्य अनूप साहू, प्रकाश राम ,प्रोराजीव लोचन महतो , जिला परिषद सदस्य तमाड़ विजय सिंह मानकी ,पूर्व प्रमुख दिलीप साहू, रेफरी धनु ,हरिहर महतो ,ताराचंद मुंडा ,श्याम कुमार महतो ,हरदेव कुमार ,शरद चंद्र महतो समेत अन्य उपस्थित थे.
रिपोर्ट : आनंद राम महतो, बुंडू, रांची