Jharkhand Foundation Day: अगले 5 साल में झारखंड के हर खेत में पहुंचेगा पानी, CM हेमंत सोरेन ने की घोषणा

झारखंड के हर खेत में अगले पांच में पानी पहुंचेगा. सीएम हेमंत सोरेन ने झारखंड स्थापना दिवस के मौके पर यह घोषणा की. साथ ही कहा कि राज्य में सूखाड़ के कारण गांव-पंचायत में शिविर लगाकर 31 लाख किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी.

By Samir Ranjan | November 15, 2022 4:46 PM

Jharkhand Foundation Day: झारखंड स्थापना दिवस के मौके पर सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य के हर खेत में अगले पांच साल में पानी पहुंच जाएगा. कहा कि 20 सालों तक झारखंड के किसानों के खेतों तक पानी नहीं पहुंच पाया. इसको लेकर हमने बड़े पैमाने योजना बनायी है. काम भी शुरू कर दिया है. अगले पांच साल में इस राज्य के हर खेत में पानी पहुंचेगा.

31 लाख किसानों को मिलेगी आर्थिक सहायता

राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए सीएम श्री सोरेन ने कहा कि प्रखंडों में शिविर लगने के बाद अब गांव-पंचायत में शिविर लगेंगे. अब अधिकारी आपके घर तक सरकारी योजनाओं को लेकर जाएंगे और उन योजनाओं से आपको जोड़ेंगे. कहा कि गांव-पंचायत में शिविर आयोजित कर 31 लाख किसानों का चयन किया जाएगा और उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी.

राज्य के 226 प्रखंड सूखा घोषित

मालूम हो कि झारखंड सरकार ने राज्य में सूखाड़ की स्थिति को देखते हुए राज्य के 22 जिलों के 226 प्रखंड को सूखाग्रस्त घोषित किया है. जहां राज्य सरकार अपने स्तर से सूखा राहत योजना चलाने की बात कही है. इसके तहत सूखा प्रभावित किसानों को 3500 रुपये अग्रिम सहायता के रूप में दिया जायेगा.

Also Read: Jharkhand Foundation Day: करीब 950 लोगों के चेहरे पर आयी खुशी, CM हेमंत ने सौंपा नियुक्ति पत्र,देखें Pics

एक माह के अभियान में 54 लाख से अधिक आये आवेदन

इधर, सीएम श्री सोरेन ने सरकार आपके द्वार अभियान के तहत कहा कि एक माह के सरकार आपके द्वार अभियान में 54 लाख से अधिक आवेदन सरकार को प्राप्त हुए. कहा कि इसका मतलब पूर्व में गांव कोई नहीं जाता था. सिर्फ हवा-हवाई बातें ही होती थी. कहा कि पिछले 20 साल किसी ने गांव की सुध नहीं ली. यही कारण है कि इस सरकार ने प्रखंड से लेकर गांव-पंचायत तक शिविर लगाकर अधिकारियों को गांव-गांव जाने का निर्देश दिया, ताकि हर घर तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंच सके.

Next Article

Exit mobile version