16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Foundation Day: बिरसा मुंडा के गांव में घर तो मिला, लेकिन पानी के लिए अब भी भटक रहे हैं लोग

बिरसा मुंडा के पैतृक गांव उलिहातू की तस्वीर बदलने के लिए लंबे समय से कोशिश हो रही है. शहीद आदर्श ग्राम आवास योजना के तहत उलिहातू के घरों को पक्का किया जाना है.

भगवान बिरसा मुंडा के पैतृक गांव उलिहातू की तस्वीर बदलने के लिए लंबे समय से कोशिश हो रही है. शहीद आदर्श ग्राम आवास योजना के तहत उलिहातू के सभी घरों को पक्का किया जाना है. इसके तहत उलिहातू में 126 आवास स्वीकृत किये गये हैं, जिनमें से 105 आवास का निर्माण हो रहा है. हालांकि अभी तक एक भी आवास पूर्ण नहीं हुआ है. परियोजना निदेशक आइटीडीए संजय भगत ने बताया कि ज्यादातर आवास का निर्माण कार्य चल रहा है. उलिहातू में पीसीसी रोड, पुस्तकालय, सांस्कृतिक भवन, स्टेडियम, पीएचसी और आवासीय विद्यालय का निर्माण किया गया है.

पेयजल संकट है सबसे बड़ी समस्या :

उलिहातू में सबसे बड़ी समस्या पेयजल की है. गर्मियों में यहां सभी कुएं और चापाकल आदि सूख जाते हैं, जिस कारण ग्रामीणों को काफी परेशानी होती है. उन्हें पानी के लिए भटकना पड़ता है. पानी की उपलब्धता के लिए कई कोशिश की गयी, लेकिन कुछ विशेष सफलता नहीं मिली.

Also Read: Foundation Day: कुछ देर में भगवान बिरसा के गांव पधारेंगी राष्ट्रपति, पहले भी आ चुके हैं ये दिग्गज

आसपास के कई गांवों की स्थिति भी ऐसी ही है. इसे देखते हुए इस बार उलिहातू में पानी की समस्या को दूर करने के लिए बड़ी परियोजना बनायी गयी है. जल जीवन मिशन के तहत लगभग 14 करोड़ की लागत से जलापूर्ति योजना का निर्माण किया जायेगा. जिसमें गांव के पास स्थित नदी से पानी को लाया जायेगा. इससे उलिहातू सहित आसपास के कई गांव में जलापूर्ति की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें