23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड स्थापना दिवस पर सूखा राहत योजना पोर्टल की शुरुआत, 945 लोगों को दिया गया नियुक्ति-पत्र

झारखंड के स्थापना दिवस समारोह में 7310 करोड़ रुपये की योजना का उद्घाटन व शिलान्यास हुआ. मोरहाबादी मैदान में 15 नवंबर को आयोजित मुख्य समारोह में इस मौके पर सरकार ने तीन नीतियां लांच की गयी

झारखंड के स्थापना दिवस समारोह में 7310 करोड़ रुपये की योजना का उद्घाटन व शिलान्यास हुआ. मोरहाबादी मैदान में 15 नवंबर को आयोजित मुख्य समारोह में इस मौके पर सरकार ने तीन नीतियां लांच की गयी. तीन योजनाओं की भी शुरुआत की गयी. किसानों को राहत देने के लिए सूखा राहत योजना के लिए पोर्टल की शुरुआत की गयी. वहीं 945 लोगों को नियुक्ति पत्र दिया गया. मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व अन्य अतिथियों ने सांकेतिक रूप से कुछ लोगों को नियुक्ति पत्र दिया.

मौके पर रांची सदर अस्पताल परिसर में 500 बेड के अस्पताल का उद्घाटन किया.समारोह के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व अन्य अतिथियों 5433.24 करोड़ रुपये की 147 नयी योजनाओं की शुरुआत की. वहीं 1870 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 222 करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन हुआ. कुल मिला कर 369 योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन हुआ. सड़क की कुल 41 योजनाओं का शिलान्यास किया गया.

इस पर 1718.64 करोड़ रुपये खर्च किया जायेगा. पेयजल विभाग की 931.31 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास किया गया. इससे 17 योजनाओं का निर्माण किया जायेगा. भवन निर्माण विभाग की चार योजनाओं का शिलान्यास किया गया. इस पर 261.34 करोड़ रुपये खर्च होना है. इसमें करीब 155.56 करोड़ रुपये से स्कीपा के नये भवन का निर्माण किया जाना है. गुमला और लोहरदगा में नये समाहरणालय भवन का निर्माण भी किया जाना है.

84.27 करोड़ रुपये की तीन नयी योजनाओं का भी शिलान्यास किया गया. नगर विकास विभाग की 1658.56 करोड़ रुपये की 16 योजनाओं का शिलान्यास किया गया. इसमें 136 करोड़ रुपये की लागत से रांची के झिरी में कचड़ा निष्पादन व अन्य निर्माण कार्य बनाया जाना है. 161 करोड़ रुपये की लागत से मेदिनीनगर शहरी जलापूर्ति योजना शुरू करना है.

इस मौके पर रांची विवि परिसर में 62 करोड़ रुपये की लागत से रांची विवि परिसर में राजकीय पुस्तकालय का निर्माण कार्य भी शामिल है. आरइओ की 46.48 करोड़ रुपये से 14 योजनाओं का शिलान्यास किया गया. कृषि विभाग का 17 जिलों में बननेवाली कृषक पाठशाला का शिलान्यास किया गया. इस पर 60.52 करोड़ रुपये खर्च होना है.

समारोह में मुख्यमंत्री ने पथ निर्माण विभाग की 713.38 करोड़ रुपये की 41 योजनाओं का उद्घाटन किया. जल संसाधान की दो योजनाओं का उद्घाटन हुआ. समारोह में भवन निर्माण विभाग की 9.25 करोड़ रुपये की दो योजनाओं का उद्घाटन किया. पेयजल स्वच्छता विभाग की 92.15 करोड़ रुपये की सात तथा नगर विकास विभाग की 132.45 करोड़ की 13 योजनाओं का उद्घाटन किया. इसमें 40 करोड़ रुपये की लागत से देवघर में बनने वाला इंटर स्टेट बस टर्मिनल भी शामिल है.

कल्याण विभाग की 72 करोड़ रुपये की लागत से सात योजनाओं का उद्घाटन भी इस मौके पर किया गया. ग्रामीण कार्य विभाग की 48.44 करोड़ रुपये की 13 परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया. पुलिस कॉरपोरेशन की 78.57 करोड़ रुपये की 25 योजनाओं का उद्घाटन किया गया. रांची में आइटीआइ के 100 बेड के हॉस्टल सहित कुल 29.4 करोड़ रुपये की योजना का उद्घाटन किया गया. स्वास्थ्य विभाग की 311.93 करोड़ रुपये की आठ योजनाओं का उद्घाटन किया गया.

उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के 129.27 करोड़ रुपये की 10 योजनाओं का उद्घाटन हुआ. इसमें रांची महाविद्यालय के नये भवन का निर्माण भी शामिल है. इस पर 38.70 करोड़ रुपये खर्च होगा. स्कूली शिक्षा विभाग के 248.42 करोड़ रुपये की 86 योजनाओं का उद्घाटन हुआ. इससे 48 करोड़ रुपये की लागत से स्कूल ऑफ एक्सीलेंस बनाया जायेगा.

जल संसाधन में 344 इंजीनियरों की नियुक्ति :

मुख्यमंत्री ने स्थापना दिवस के मौके पर कुल 609 अभियंताओं को नियुक्ति पत्र दिया. इसमें पथ निर्माण विभाग के 228 असैनिक तथा जल संसाधन विभाग में 344 अभियंता शामिल हैं. पेयजल स्वच्छता में 37 अभियंताओं को नियुक्ति पत्र दिया गया. नगर विकास विभाग में नियुक्त 16 लेखा पदाधिकारियों को भी नियुक्ति पत्र दिया गया. रिम्स में चयनित 320 ए ग्रेड नर्सों को भी मुख्यमंत्री ने नियुक्ति पत्र दिया. समारोह में सांकेतिक रूप से कुछ लोगों को नियुक्ति पत्र दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें