मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और राज्यपाल ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का ऐसे किया स्वागत, देखें तस्वीरें
‘जनजातीय गौरव दिवस’ पर भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 15 नवंबर की सुबह झारखंड आ चुकीं हैं. वायु सेना के विशेष विमान से राष्ट्रपति सुबह 8 बजकर 50 मिनट पर रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर पहुंचीं.
‘जनजातीय गौरव दिवस’ पर भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 15 नवंबर की सुबह झारखंड आ चुकीं हैं. वायु सेना के विशेष विमान से राष्ट्रपति सुबह 8:50 बजे रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर पहुंचीं.
यहां राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने उनकी अगवानी किया. और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. जिसके बाद वो हेलिकॉप्टर से भगवान बिरसा की जन्मस्थली खूंटी के उलिहातू गांव के लिए उड़ान भरी.
आपको बता दें कि राष्ट्रपति के आगमन को लेकर सुरक्षा-व्यवस्था की पूरी तैयारी है. सीआरपीएफ, जैप, एसटीएफ, रैपिड एक्शन फोर्स के अलावा जिला बल की भी तैनाती की गयी है. भगवान बिरसा मुंडा के घर पर प्रोटोकॉल के तहत जो भी लोग मौजूद हैं जिला प्रशासन ने उनकी सूची तैयार कर ली थी.
जो भी लोग आए हैं वह कार्यक्रम स्थल के बाहर लगाये गये बैरिकेडिंग के बाहर ही हैं. तो वहीं राष्ट्रपति के स्वागत के लिए आये सांस्कृतिक दल भी पूरी तरह तैयार है.