झारखंड स्थापना दिवस पर CM हेमंत करेंगे लालपुर सब्जी मार्केट का उद्घाटन, जानें किसे मिलेगी जगह

लालपुर वेजिटेबल मार्केट का उद्घाटन 15 नवंबर को सीएम हेमंत सोरेन करेंगे. इसके साथ ही यहां दुकानदारों को चबूतरा आवंटित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 11, 2022 10:25 AM

लालपुर वेजिटेबल मार्केट का उद्घाटन 15 नवंबर को सीएम हेमंत सोरेन करेंगे. इसके साथ ही यहां दुकानदारों को चबूतरा आवंटित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. इसे देखते हुए रांची नगर निगम ने लालपुर-कोकर मार्ग के फुटपाथ दुकानदारों को निगम में आवेदन जमा करने का निर्देश दिया है. जारी आदेश में निगम ने शर्त भी रखी है कि आवेदन केवल वैसे दुकानदार ही कर सकते हैं, जिनके नाम वर्ष 2016 की फुटपाथ दुकानदारों की सूची में हैं. वर्ष 2016 के सर्वे में जिनके नाम सूची में नहीं हैं, वह निगम में आवेदन नहीं कर सकते हैं.

ज्ञात हो कि फुटपाथ दुकानदारों का अंतिम सर्वे वर्ष 2016 में रांची नगर निगम ने कराया था. इसमें पूरे शहर में 5901 फुटपाथ दुकानदार मिले थे. इसके बाद अब तक नगर निगम द्वारा फुटपाथ दुकानदारों का सर्वे नहीं किया गया है. निगम ने लालपुर में सड़क किनारे फुटपाथ पर दुकान लगानेवालों से कहा है कि वह अपने आवेदन 14 नवंबर तक नगर निगम के ग्राउंड फ्लोर के डे-एनयूएलएम सेक्शन में जमा करें, ताकि उद्घाटन के बाद उन्हें दुकानें आवंटित की जा सके.

आवंटन के एक सप्ताह में खाली करनी होगी सड़क :

निगम ने कहा है कि जिन दुकानदारों को दुकानें आवंटित कर दी जायेंगी, उन्हें एक सप्ताह में सड़क खाली करनी होगी. अगर कोई दुकानदार दुकान लेने के बाद भी सड़क खाली नहीं करता है, तो उसका आवंटन रद्द किया जायेगा.

इन कागजात के साथ निगम में करें आवेदन

मार्केट में दुकान लेने के इच्छुक दुकानदारों को कागजात के साथ निगम में आवेदन करना होगा. इसके तहत उन्हें अपना सर्वेक्षण निबंधन संख्या, पथ विक्रेता का नाम, परिवार के सदस्यों का नाम आधार कार्ड के साथ, विक्रय स्थान और विक्रय सामग्री की जानकारी कागज पर भरकर देनी होगी.

Next Article

Exit mobile version