Foundation Day: कुछ देर में भगवान बिरसा के गांव पधारेंगी राष्ट्रपति, पहले भी आ चुके हैं ये दिग्गज
भगवान बिरसा मुंडा के गांव उलिहातू में देश के कई बड़े नेता आ चुके हैं. सबसे पहले उलिहातू में लालू प्रसाद 1995 में आये थे. उसके बाद से तो लगातार कई नेता आते रहे हैं.
भगवान बिरसा मुंडा के गांव उलिहातू में देश के कई बड़े नेता आ चुके हैं. सबसे पहले उलिहातू में लालू प्रसाद 1995 में आये थे. उसके बाद से तो लगातार कई नेता आते रहे हैं. शिबू सोरेन, मधु कोड़ा, अमित शाह, राजनाथ सिंह, हेमंत सोरेन और अर्जुन मुंडा से लेकर कई अन्य नेताओं ने उलिहातू का दौरा किया है. वर्तमान में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी झारखंड में राज्यपाल रहते हुए उलिहातू आ चुकी हैं. इस बार 15 नवंबर को वह फिर उलिहातू आयेंगी. इसे लेकर बिरसा मुंडा आवास को रंग-रोगन कर संवारा जा चुका है.
बिरसा मुंडा के वंशज में हैं कई लोग :
भगवान बिरसा मुंडा के वंशज सुखराम मुंडा उलिहातू में ही रहते हैं. वह अपना जीवनयापन खेतीबारी कर करते हैं. सुखराम मुंडा के भाई बुधराम मुंडा जिला पुलिस रांची में कार्यरत हैं. बुधराम मुंडा के बेटे रवि मुंडा हैं. वहीं सुखराम मुंडा के चार बेटे हैं. बड़े बेटे मोंगल मुंडा खेतीबारी करते हैं. जंगल सिंह मुंडा और कानू मुंडा एसडीओ कार्यालय में कार्यरत हैं. वहीं राम मुंडा का पिछले वर्ष फरवरी में निधन हो गया था. बेटी जौनी मुंडा है. वहीं परिवार में कई और भी सदस्य हैं, जिसमें बरनाबस मुंडा, दाउद पूर्ति, कुशलमय पूर्ति, मंगल पूर्ति, नमन पूर्ति और सामुएल पूर्ति सहित अन्य शामिल हैं.
वंशज सुखराम ने कहा जोहार कह कर करेंगे स्वागत
भगवान बिरसा मुंडा के गांव उलिहातू में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आगमन की सूचना पर बिरसा मुंडा के कई वंशज जुटे हैं. दूसरे स्थानों पर रहनेवाले उनके वंशज राष्ट्रपति के स्वागत के लिए पहले से उलिहातू पहुंच गये हैं. बिरसा मुंडा के वंशज सुखराम मुंडा ने बताया कि राष्ट्रपति के आने की सूचना पर सभी उत्साहित हैं. राज्यपाल के रूप में द्रौपदी मुर्मू पहले भी आ चुकी हैं. उनका उलिहातू में सभी वंशज और उलिहातू वासी जोहार कहकर पारंपरिक रूप से स्वागत करेंगे. बिरसा मुंडा के सभी वंशज राष्ट्रपति से बात करना चाहते हैं, लेकिन शायद इसकी अनुमति नहीं मिले.