14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Foundation Day: CM हेमंत सोरेन ने मोरहाबादी में की सौगातों की बारिश, ये योजनाएं बदलेंगी तस्वीर

सीएम हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री शिक्षा प्रोत्साहन योजना का शुभारंभ किया. हायर एजुकेशन की पढ़ाई करने के इच्छुक 10वीं के छात्र-छात्राओं को फ्री कोचिंग दी जायेगी. छात्रों को प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान में पढ़ने का मौका दिया जायेगा. योजना के तहत प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए पूरा फीस सरकार वहन करेगी.

Jharkhand Foundation Day: झारखंड स्थापना दिवस (15 नवंबर) पर सीएम हेमंत सोरेन ने रांची के मोरहाबादी मैदान से मंगलवार को सौगातों की बारिश की. उन्होंने मुख्यमंत्री शिक्षा प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री सारथी योजना, गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना एवं झारखंड एकलव्य प्रशिक्षण योजना का शुभारंभ किया. इस क्रम में 609 सहायक अभियंताओं और 309 नर्सों समेत अन्य को नियुक्ति पत्र सौंपा. विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा व युवाओं को रोजगार को लेकर शुरू की गयीं ये खास योजनाएं बड़ा बदलाव लाएंगी.

मुख्यमंत्री शिक्षा प्रोत्साहन योजना का शुभारंभ

सीएम हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री शिक्षा प्रोत्साहन योजना का शुभारंभ किया. हायर एजुकेशन की पढ़ाई करने के इच्छुक 10वीं के छात्र-छात्राओं को फ्री कोचिंग दी जायेगी. ऐसे छात्रों को प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान में पढ़ने का मौका दिया जायेगा. योजना के तहत प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए पूरा फीस सरकार वहन करेगी. सरकार बच्चों को हर महीने 2500 रुपये देगी. ये रुपये उनके खाते में ट्रांसफर किये जायेंगे.

Also Read: Jharkhand News: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के आग्रह को ED ने ठुकराया, 17 नवंबर को ही होगी पूछताछ

मुख्यमंत्री सारथी योजना का शुभारंभ

सीएम हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री सारथी योजना का शुभारंभ किया. झारखंड के प्रतिभाशाली युवाओं को हुनरमंद बनाकर उन्हें रोजगार से जोड़ने के लिए यह योजना शुरू की जा रही है. प्रखंड स्तर तक पहुंचकर सरकार योजना को लागू करेगी. 18 से 35 वर्ष के युवाओं को इसका लाभ मिलेगा. सफल युवाओं को रोजगार नहीं मिलने पर 1,000 रुपये प्रति माह दिया जायेगा. यह राशि अधिकतम एक साल के लिए दी जायेगी.

गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना 2022 का शुभारंभ

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना 2022 का शुभारंभ किया. इसके जरिए हर गरीब व मध्यम वर्ग परिवार का बच्चा इस कार्ड के जरिये अपना भविष्य संवार सकेगा. इस योजना के तहत 4 फीसदी ब्याज दर पर 15 लाख रुपये तक का शिक्षा ऋण मिलेगा. इसका गारंटर सरकार बनेगी. लोन वापसी की प्रक्रिया शिक्षा पूरी होने के एक साल बाद शुरू होगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया 2006 करोड़ रुपये की परिसंपत्तियों का वितरण किया. इस अवसर पर दिशोम गुरु शिबू सोरेन, राज्यसभा सांसद महुआ माजी और हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन समेत अन्य मौजूद थे.

सहायक अभियंताओं व नर्सों को नियुक्ति पत्र सौंपा

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने 609 सहायक अभियंताओं और 309 नर्सों को नियुक्ति पत्र सौंपा. इस क्रम में उन्होंने कुछ चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया. सीएम ने झारखंड एकलव्य प्रशिक्षण योजना का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि कौशल विकास के माध्यम से कुशल झारखंड बनाने के उद्देश्य से यह योजना लायी गयी है. नि:शुल्क कोचिंग सुविधा से लाखों विद्यार्थियों को इसका लाभ मिलेगा.

हर पंचायत में एक स्टेडियम बनाने का लिया गया है निर्णय

झारखंड स्थापना दिवस पर ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि यहां के लोगों की जो आकांक्षा थी. हमने उसे पूरा किया. आने वाले समय में झारखंड के तमाम लोगों की जो अपेक्षाएं, आकांक्षाएं हैं, उसे हम पूरा करने में सफल होंगे. उन्होंने कहा कि झारखंड को बेहतरीन खिलाड़ियों के लिए जाना जाता है. क्रिकेट, हॉकी और फुटबॉल के लिए जाना जाता है. हमारी सरकार ने हर पंचायत में एक स्टेडियम बनाने का निर्णय लिया है. खेल के लिए आधारभूत संरचनाओं का विकास किया है, ताकि खिलाड़ी देश-विदेश में अपना और अपने राज्य का नाम रोशन करें.

मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने हेमंत सोरेन के कार्यों की तारीफ की

राष्ट्रीय जनता दल के नेता और झारखंड के श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने झारखंड स्थापना दिवस समारोह पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कार्यों की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि सीएम ने जो कहा, वो करके दिखाया. पारा शिक्षकों को उनका अधिकार दिया. बुजुर्गों को पेंशन मिली. सहिया दीदी की समस्या का समाधान किया. जेपीएससी के रिक्त पदों को भरकर युवाओं को नौकरी दी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें