15 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंबई में जनजातीय गौरव दिवस पर तीन दिन का ‘भारत नेशनल मीट’, वरिष्ठ पत्रकार नागेश्वर को ‘झारखंड रत्न’

तीन दिवसीय ‘भारत नेशनल मीट’ में अलग-अलग विषयों के जानकार भारत को विकसित और आत्मनिर्भर भारत बनाने के बारे में अपने विचार रखेंगे. प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर भारत अभियान संगठन ने चिल्ड्रेन वेलफेयर सेंटर कॉलेज ऑफ लॉ के साथ मिलकर कार्यक्रम का आयोजन किया है.

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में ‘23वां झारखंड स्थापना दिवस’ सह ‘जनजातीय गौरव दिवस’ मनाया जा रहा है. तीन दिवसीय ‘भारत नेशनल मीट’ में अलग-अलग विषयों के जानकार भारत को विकसित और आत्मनिर्भर भारत बनाने के बारे में अपने विचार रखेंगे. प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर भारत अभियान संगठन ने चिल्ड्रेन वेलफेयर सेंटर कॉलेज ऑफ लॉ के साथ मिलकर कार्यक्रम का आयोजन किया है. तीन दिवसीय इस कार्यक्रम के दौरान नागेश्वर को ‘झारखंड रत्न’ से सम्मानित किया जाएगा. कार्यक्रम का आयोजन दो दिसंबर से शुरू होगा और चार दिसंबर तक चलेगा. पहले दिन दो दिसंबर को तीन सत्र होंगे. पहले सत्र में सृष्टि की दृष्टि, दूसरे सेशन में दिग्विजय की दृष्टि और तीसरे सेशन में कलाकारों का नव भारत विषय पर चर्चा होगी. दूसरे दिन यानी तीन दिसंबर को पहला सत्र दो बजे से शुरू होगा, जिसमें भगवान बिरसा मुंडा का जन्मोत्सव तथा झारखंड स्थापना दिवस मनाया जाएगा. इस सत्र में ‘अंतर्मन का संवाद- कर्मभूमि और जन्मभूमि’ (मुंबईकर झारखंडवासियों का राष्ट्रीय विचार) और दूसरे सत्र में संस्कृति की विरासत एवं सम्मान समारोह होगा. भारत नेशनल मीट के तीसरे और आखिरी दिन तीन सत्रों में कार्यक्रम होंगे. पहले सत्र में नये भारत का उदय, दूसरे सत्र में स्वस्थ एवं सक्षम भारत और तीसरे सत्र में बातें साहित्य व संगीत की- अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर भारत अभियान के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम कुमार ने यह जानकारी दी है.

मुंबई के मलाड में मनेगा झारखंड स्थापना दिवस

प्रेम कुमार ने बताया कि भगवान बिरसा मुंडा को समर्पित यह कार्यक्रम मलाड पूर्व में मनाया जा रहा है. पूरे देश से अपने-अपने क्षेत्र के विशेषज्ञों को इसमें आमंत्रित किया गया है, जो भारत को उन्नत राष्ट्र बनाने के बारे में अपने विचार रखेंगे. उन्होंने कहा कि विविधता से भरे इस देश में अनेक चुनौतियां हैं. इन्हीं मुद्दों पर विचार-विमर्श के लिए भव्य कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. नये विचार ही युवा पीढ़ी का मार्गदर्शन करेगी और भारत विश्व गुरु तो है ही, महाशक्ति के रूप में भी उभरेगा. प्रधानमंत्री के ‘विजन 2036’ को मूर्त रूप देने के लिए हम सबको मिलकर काम करना होगा. उत्तर मुंबई के सांसद गोपाल शेट्टी के मार्गदर्शन में इस पर काम चल रहा है.

Also Read: जनजातीय गौरव दिवस पर मुंबई में सम्मानित किये जायेंगे प्रभात खबर के पत्रकार नागेश्वर

ये लोग होंगे कार्यक्रम में शामिल

चिल्ड्रेन वेलफेयर सेंटर के फाउंडर ट्रस्टी अजय कौल, प्रशांत कासीद, प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर भारत अभियान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष राम कुमार पाल, सचिव भावेश दोशी, सामाजिक कार्यकर्ता सुंदरी ठाकुर, अधिवक्ता बिंदु दुबे, भाजपा नेता मनोज कुमार सिंह, अंतरराष्ट्रीय रॉक पेंटिंग आर्टिस्ट सुबोध नेमलेकर, उद्यमी पवन कुमार, पत्रकार अरुण लाल, उद्यमी चांद सेठ, शिक्षाविद शमशेर राही, उद्यमी सामाजिक कार्यकर्ता डॉ पंकज सोनी, अधिवक्ता अखिलेश दुबे व विनय दुबे, राजेश श्रीवास्तव, संजय शर्मा, चिराग गुप्ता, निखिल भामरे व अन्य की राष्ट्रीय समिति ने मिलकर इस मीट का आयोजन किया है.

Also Read: धरती आबा बिरसा मुंडा की 148वीं जयंती पर बोले स्पीकर, 19वीं सदी के प्रमुख आदिवासी जननायक थे

ये लोग होंगे वक्ता

पीआईएल मैन के रूप में विख्यात सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता अश्वनी कुमार उपाध्याय मुख्य वक्ता होंगे. इनके अलावा लोढ़ा फाउंडेशन की अध्यक्ष मंजू लोढ़ा, आयरनमैन-अल्ट्रामैन उपलब्धियों से सम्मानित आईपीएस ऑफिसर कृष्ण प्रकाश (एडीजी महाराष्ट्र), पुनीत चतुर्वेदी, दीपक पांडेय (आईजी महाराष्ट्र), भजन सम्राट अनूप जलोटा, उद्यमी श्वेता शालिनी समेत कई दिग्गज हस्तियां भाग लेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें