9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची के धुर्वा पोस्ट ऑफिस के 9 खाता धारकों को धोखा देकर ठगे 1.68 करोड़, आरोपी संतोष कुमार की हो चुकी है मौत

पोस्टमास्टर के अनुसार एजेंट ने नौ खाताधारकों को यह विश्वास दिलाया कि पोस्ट ऑफिस में मंथली इनकम स्कीम समाप्त हो रही है. इसलिए बेहतर होगा कि आपलोग यह पैसा अपने खातों से निकाल लें

रांची : धुर्वा पोस्ट ऑफिस शाखा के नौ खाताधारकों को दिगभ्रमित कर व पोस्ट ऑफिस के कर्मचारियों की मिलीभगत से एक करोड़ 68 लाख 81 हजार 200 रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में धुर्वा पोस्ट ऑफिस शाखा के पोस्टमास्टर राम चरण उरांव ने एक सितंबर 2023 को धुर्वा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें नेशनल सेविंग ऑर्गनाइजेशन द्वारा बनाये गये एजेंट संतोष कुमार सिंह को मुख्य आरोपी बनाया गया है. जबकि इनकी मौत 28 जुलाई 2023 को हो चुकी है.

इनके अलावा पोस्ट ऑफिस के चार पोस्टल असिस्टेंट मार्शल कुजूर (प्लांडू, नामकुम निवासी), प्रभुधन उरांव (दाहु टोली, धुर्वा निवासी), शशि भूषण स्वांसी (बलालौंग, धुर्वा निवासी) व रंजना शरण (आटीआइ, बजरा निवासी) को भी आरोपी बनाया गया है. पोस्टमास्टर के अनुसार एजेंट ने नौ खाताधारकों को यह विश्वास दिलाया कि पोस्ट ऑफिस में मंथली इनकम स्कीम समाप्त हो रही है. इसलिए बेहतर होगा कि आपलोग यह पैसा अपने खातों से निकाल लें और नयी योजना (एक जुलाई से शुरू) में निवेश कर दें. इस स्कीम में ज्यादा ब्याज मिलने की बात भी कही.

एजेंट के झांसे में आकर खाताधारकों ने बात मान ली. इसके बाद एजेंट ने खाताधारकों से पैसा निकासी का हस्ताक्षर करा लिया. फिर पोस्ट ऑफिस के पोस्टल एजेंट की मिलीभगत से खाताधारकों का पैसा अपने खाते में ट्रांसफर करा लिया. लेकिन अपने खाते से किसी भी खाताधारकों के लिए किसी योजना में पैसे का निवेश नहीं किया. इसकी शिकायत खाताधारकों द्वारा किये जाने के बाद विभागीय जांच में इसका खुलासा हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें