झारखंड : बैंक से लोन दिलाने के नाम पर पांच सौ लोगों से ठगी करने वाले 5 गिरफ्तार, ये लोग हुए सबसे अधिक शिकार

जांच के दौरान उन्होंने पाया कि जालसाज सीसीएल कर्मियों का हस्ताक्षर किया हुआ चेक अपने पास रख लेते थे. इसके बाद बैंक से लोन स्वीकृत होते ही राशि की निकासी कर लेते थे.

By Prabhat Khabar News Desk | December 17, 2023 4:55 AM

रांची : बैंक से लोन दिलाने के नाम पर करीब पांच सौ लोगों से 50 करोड़ रुपये की ठगी कर ली गयी. इस मामले में गिरोह के पांच सदस्यों को सीआइडी की टीम ने पतरातू से गिरफ्तार कर लिया. जिन लोगों से ठगी की गयी उनमें अधिकतर सीसीएल के कर्मी थे. जालसाज पहले उन्हें लोन दिलाने का भरोसा दिला उनका हस्ताक्षर किया हुआ चेक अपने पास रख लेते थे. इसके बाद बैंक से लोन स्वीकृत होते ही चेक के जरिये राशि की निकासी कर लेते थे. जो बैंक पदाधिकारी लोन स्वीकृत करने से इनकार करते थे, उन्हें पांडेय गिरोह के नाम पर धमकी दी जाती थी. भयवश वह बैंक पदाधिकारी लोन स्वीकृत कर देता था. इस पूरे मामले का खुलासा शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस में सीआइडी आइजी असीम विक्रांत मिंज और सीआइडी के एसपी कार्तिक एस ने संयुक्त रूप से किया.

सीआइडी आइजी असीम विक्रांत ने बताया कि बैंक से लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने की शिकायत मिली. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जिम्मेवारी सीआइडी के इंस्पेक्टर सनोज कुमार को दी गयी थी. जांच के दौरान उन्होंने पाया कि जालसाज सीसीएल कर्मियों का हस्ताक्षर किया हुआ चेक अपने पास रख लेते थे. इसके बाद बैंक से लोन स्वीकृत होते ही राशि की निकासी कर लेते थे. आरंभिक जांच में कमल कुमार और जमीर मियां के खिलाफ साक्ष्य मिले. इसके बाद डीएसपी सरिता मुर्मू के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी के लिए भेजी गयी. यहां से सीआइडी की टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से उक्त दो आरोपियों के अलावा बिट्टू रजक, मेहुल और राहुल को गिरफ्तार किया.

Also Read: झारखंड में बनेगा साइबर क्राइम को-ऑर्डिनेशन सेंटर, सीआइडी डीजी, आइजी व एसपी मिलकर तैयार कर रहे प्रस्ताव

जमीर के घर की तलाशी के दौरान कई सामान मिले हैं. आइजी ने बताया कि गिरोह के गिरफ्तार लोग संगठित रूप से काम करते थे. एक सवाल के जवाब में उन्होंनेे बताया कि इस मामले में और कौन-कौन लोग शामिल हैं, क्या इसमें बैंक अधिकारियों की भूमिका है, इस बिंदु पर भी जांच हो रही है. उन्होंने कहा कि कमल और जमीर का आपराधिक रिकॉर्ड भी है. सीआइडी आइजी ने ठगी की एक घटना का उदाहरण देते हुए बताया कि आरोपियों ने एक कर्मी का सात लाख रुपये लोन स्वीकृत कराया था. इसमें आरोपियों ने बैंक से 4.99 लाख रुपये खुद निकाल लिया था.

पतरातू से गिरोह के पांच लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार बैंक से संबंधित दस्तावेज बरामद

आरोपियों के नाम और पते : कमल कुमार (42 वर्ष), पीटीपीएस रोड नंबर आठ पतरातू निवासी, मो जमीर मियां (45), न्यू मार्केट पीटीपीएस पतरातू निवासी, बिट्टू कुमार रजक (24), पीटीपीएस रोड नंबर एक पतरातू निवासी, मेहुल कुमार रजक (24), पीटीपीएस पतरातू निवासी.

Next Article

Exit mobile version