एक हफ्ते में पैसा डेढ़ गुना…पांच करोड़ की ठगी करनेवाला बिहार का नटवर लाल उदयपुर से गिरफ्तार

मूल रूप से भोजपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र का रहनेवाला दीपक अक्सर रांची आता था. वह पंडरा के सहदेवनगर मुहल्ले में रहनेवाली बहन के घर आकर ठहरता था. उन्होंने बताया कि सिदो कान्हू पार्क के समीप रहनेवाले व्यवसायी मुकेश कुमार गिरी ने उसके खिलाफ दो करोड़ तेरह लाख रुपये की ठगी की प्राथमिकी दर्ज करायी थी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 26, 2023 9:21 AM

Ranchi News: एक सप्ताह में पूंजी डेढ़ गुना करने की बात कह कई लोगों से पांच करोड़ की ठगी करनेवाले दीपक कुमार ओझा को पंडरा पुलिस ने उदयपुर से गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से तीन मोबाइल फोन भी बरामद किये गये हैं. यह जानकारी सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस में दी. उन्होंने कहा कि मूल रूप से भोजपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र का रहनेवाला दीपक अक्सर रांची आता था. वह पंडरा के सहदेवनगर मुहल्ले में रहनेवाली बहन के घर आकर ठहरता था. उन्होंने बताया कि सिदो कान्हू पार्क के समीप रहनेवाले व्यवसायी मुकेश कुमार गिरी ने उसके खिलाफ दो करोड़ तेरह लाख रुपये की ठगी की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इनवर्टर का सीएनएफ दिलाने के नाम पर उसने ठगी की.

एसपी मेहता ने बताया कि अभियुक्त दीपक कुमार ओझा के खिलाफ गैर जमानतीय वारंट जारी किया गया था. अनुसंधान के क्रम में तकनीकी शाखा के सहयोग से पता चला कि दीपक राजस्थान के उदयपुर में गिरफ्तारी की डर से छिपकर रह रहा है. इसके बाद डीएसपी प्रकाश सोय, पंडरा ओपी प्रभारी शिव नारायण तिवारी, केस के आइओ मिथुन कुमार उदयपुर गये और दीपक को गिरफ्तार कर रांची ले आये. एसपी ने कहा कि जांच के क्रम में पता चला की दीपक के खिलाफ गुजरात, राजस्थान, बिहार के अलावा रांची, बोकारो चतरा, जमशेदपुर में ठगी करने की बात सामने आयी है. उस पर गुजरात में पांच, राजस्थान में दो मामले दर्ज हैं.

पंडरा निवासी मकान मालिक से भी एक करोड़ पांच लाख रुपये की ठगी की

पंडरा पुलिस के अनुसार, उसने पंडरा के सहदेवनगर निवासी व मकान मालिक सत्यदेव सिंह को भी एक करोड़ पांच लाख रुपये का चूना लगा चुका है. उसने कई लोगों को अपनी कंपनी में पार्टनर बना कर लोगों से ठगी की थी.

Also Read: मैक्लुस्कीगंज में रेलवे साइट पर उग्रवादियों का हमला, जेसीबी डंपर और कार को किया आग के हवाले

Next Article

Exit mobile version