2.5 लाख के चश्मे से लेकर 1.5 करोड़ की मर्सिडीज तक बिकी, झारखंड में धनतेरस पर हुआ 1370 करोड़ का कारोबार
झारखंड के बाजारों में शनिवार को धनतेरस की रौनक रही. बाजार खरीदारों से गुलजार रहा. झारखंड में धनतेरस पर 1370 करोड़ रुपये से ज्यादा के कारोबार का आकलन किया गया. अकेले रांची में 410 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार हुआ. यहां 2.5 लाख के चश्मे से लेकर 1.5 करोड़ की मर्सिडीज तक बिकी.
Jharkhand News: झारखंड के बाजारों में शनिवार को धनतेरस की रौनक रही. बाजार खरीदारों से गुलजार रहा. झारखंड में धनतेरस पर 1370 करोड़ रुपये से ज्यादा के कारोबार का आकलन किया गया. अकेले रांची में 410 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार हुआ. दो साल बाद धनतेरस बाजार में रौनक दिखी. हर दुकान में ग्राहकों की कतार लगी रही. लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ा. इस कारण राजधानी के विभिन्न इलाकों में जाम की स्थिति रही. इधर, ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए हर सेक्टर में ऑफर की धूम दिखी. लोगों ने इसका जमकर लाभ भी उठाया. आसान फाइनांस की सुविधा थी.
1.5 करोड़ वाली तीन मर्सिडीज बिकी
सबसे महंगी गाड़ियों में मर्सिडीज की जीएलएस मॉडल की तीन कार की डिलिवरी हुई. एक कार की कीमत 1.5 करोड़ है. वहीं, बीएमडब्ल्यू की 90 लाख से ~1.38 करोड़ की छह कार की डिलिवरी हुई. बीएमडब्ल्यू की ~3.34 लाख से ~28 लाख की 50 बाइक और 1.45 लाख की चार बाइक की डिलिवरी हुई है.
ऐसे रहा धनतेरस खास
28 लाख रुपये की बीएमडब्ल्यू 1000 आरआर मॉडल की दो बाइक बिकी
1.45 लाख रुपये की बीएमडब्ल्यू की चार साइकिलें बिकीं
30 लाख रुपये की तनिष्क का डायमंड सेट बिका
बिक्री में ज्वेलरी पहले नंबर पर
झारखंड में धनतेरस पर हुए कुल कारोबार में ज्वेलरी बाजार पहले नंबर पर रहा. इस सेक्टर में लगभग 530 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार हुआ है. 427 करोड़ रुपये के कारोबार के साथ ऑटोमोबाइल बाजार दूसरे नंबर पर है.
झारखंड में सेग्मेंट के अनुसार कारोबार
ज्वेलरी 530
कार 162
दो पहिया 150
सेकेंड हैंड
कार-बाइक 35
वाणिज्यिक वाहन 80
इलेक्ट्रॉनिक 50
सेग्मेंट कारोबार
लैपटॉप 15
मोबाइल 49
बरतन 30
किचन अप्लायंसेस 21
फर्नीचर 15
प्रॉपर्टी 210
अन्य 23
नोट : आंकड़े करोड़ रुपये में हैं, जो संबंधित कंपनी व डीलरों के प्रतिनिधियों से लिये गये हैं.
ऑटोमोबाइल : 2,700 चारपहिया तो 15,000 दोपहिया वाहन बिके
धनतेरस पर बाइक, कार और व्यावसायिक वाहनों की अच्छी बिक्री हुई है. कुल 427 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ. झारखंड में हर माह औसतन लगभग 25,000 दोपहिया वाहन और रांची में लगभग 5,200 वाहनों की बिक्री होती है. वहीं धनतेरस पर लगभग राज्यभर में 15,000 दो पहिया वाहनों की बिक्री हुई. एक लाख रुपये औसत के हिसाब से बाइक का बाजार लगभग 150 करोड़ रुपये का रहा. वहीं, हर माह झारखंड में 4,100 चार पहिया वाहनों की बिक्री होती है, जबकि धनतेरस पर लगभग 2,700 चार पहिया वाहनों की बिक्री हुई. छह लाख रुपये औसत कीमत से यह बाजार लगभग 162 करोड़ रुपये का रहा. वहीं 80 करोड़ के व्यावसायिक वाहन बिके, जबकि सेकेंड हैंड कार और बाइक का बाजार लगभग 35 करोड़ रुपये रहा.
50 करोड़ के बिके इलेक्ट्रॉनिक आइटम
धनतेरस पर टीवी, रेफ्रीजरेटर, वाशिंग मशीन, माइक्रोवेब ओवेन सहित अन्य उत्पादों की मांग रहती है. कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि राज्य में हर माह इन उत्पादों का कारोबार लगभग 150 करोड़ रुपये का है. 10% ग्रोथ की उम्मीद है. यह बढ़ कर लगभग 165 करोड़ होगा. इस बार धनतेरस पर लगभग 50 करोड़ का कारोबार होने की उम्मीद है.
धनतेरस के साथ लगन की भी खरीदारी
धनतेरस के साथ लगन की खरीदारी होने से सर्राफा दुकानदार उत्साहित दिखे. भीड़ से बचने के लिए कई लोगों ने एडवांस बुकिंग करायी थी. दोपहर बाद कई दुकानों में ग्राहक इंतजार करते भी दिखे. इस धनतेरस पर सोना की कीमत 4780 रुपये प्रति ग्राम रही, जबकि वर्ष 2021 में 4630, 2020 में 5100 और 2019 में 3800 रुपये प्रति ग्राम था.
49 करोड़ का हुआ मोबाइल कारोबार
धनतेरस पर लोगों ने औसतन कीमत 20,000 से 25,000 के मोबाइल को अधिक पसंद किया. झारखंड में हर माह मोबाइल का कारोबार लगभग 125-130 करोड़ रुपये का है. अनुमान के अनुसार फेस्टिव सीजन में यह बढ़ कर लगभग 150 करोड़ रुपये हो जायेगा. सिर्फ इस धनतेरस पर मोबाइल बाजार का कारोबार करीब 49 करोड़ का रहा.
15.30 करोड़ के बिके लैपटॉप
झारखंड में हर माह लगभग 8,500 यूनिट लैपटॉप की बिक्री होती है. फेस्टिव में यह बढ़ कर 11,900 यूनिट को पार कर गया. सिर्फ धनतेरस पर झारखंड में लगभग 3,400 यूनिट लैपटॉप की बिक्री हुई. 45,000 रुपये औसत की कीमत से यह कारोबार लगभग 15.30 करोड़ रुपये रहा.
6.5 लाख की घड़ी, 2.5 लाख का चश्मा
धनतेरस पर महंगी घड़ियों और चश्मों की भी खरीदारी हुई. जीइएल चर्च कॉम्पलेक्स और सर्कुलर रोड स्थित टाइटन वल्ड (फोगला ड्यूरेबल्स) शोरूम से सबसे महंगी टाइटन नेबुला की 6.5 लाख रुपये की एक पीस घड़ी की बिक्री हुई, जबकि 5.25 लाख रुपये वाली दो घड़ी बिकी. इस घड़ी में डायमंड और गोल्ड लगा है. वहीं, 2.5 लाख रुपये की आठ और एक लाख रुपये की 14 पीस घड़ियों की बिक्री हुई है. वहीं सर्कुलर रोड स्थित शोरूम से टाइटन का एरिस्टो गोल्ड का दो पीस चश्मा भी बिका. इसमें साइड में डायमंड भी लगा है. एक चश्मे की कीमत 2.5 लाख रुपये है.
मूर्ति और सजावट के सामान की खरीदारी हुई
मूर्ति और सजावट के सामान की खूब खरीदारी हुई. सबसे अधिक मिट्टी की मूर्तियों की मांग दिखी. इसकी कीमत 100 से 1500 रुपये के बीच है. वहीं घर सजाने के लिए शुभ लाभ और लक्ष्मी चरण के स्टीकर की बिक्री हुई. यह 10 से 50 रुपये की रेंज में बिकी. प्रवेश द्वार की साज-सज्जा के लिए लोगों ने वंदनवार और तोरण की भी जमकर खरीदारी की.
180 रुपये प्रति बोतल बिका करंज का तेल
धनतेरस बाजार में मिट्टी के दीया की भी जमकर बिक्री हुई. दीया 100 से 120 रुपये तक सैकड़ा के हिसाब से बिका. जहां एक बड़ा दीया की कीमत 10 रुपये रही, वहीं छोटा दीया 80 रुपये में 100 पीस के हिसाब से बिका. इधर, एक लीटर करंज तेल की कीमत 180 रुपये रही. हालांकि तेल की क्वालिटी के अनुसार यह 140-160 रुपये के हिसाब से भी बिकी. वहीं 50 रुपये में करंज तेल की छोटी बोतल की बिक्री हुई.
टीनएजर्स को भायी कुंदन पोलकी ज्वेलरी
प्लेन गोल्ड से लेकर कुंदन पोलकी और ग्लास कुंदन के कई खास कलेक्शन थे. टीनएजर्स को कुंदन पोलकी ज्वेलरी पसंद आयी. इसमें कलरफुल स्टोन रहता है, जो ड्रेस के साथ मैच करता है. वहीं, मिडिल एज ग्रुप को ग्लास कुंदन कलेक्शन पसंद आया. यह ज्वेलरी 5,000 से लेकर पांच लाख रुपये तक की रेंज में उपलब्ध थी.
रांची का इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार रहा गुलजार
धनतेरस पर इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार गुलजार रहा. देर रात तक प्रॉडक्ट्स की डिलिवरी होती रही. डिवाइस (उपकरण) और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियों की बिक्री 100 प्रतिशत तक बढ़ गयी. नये एलइडी टीवी, सिंगल व डबल डोर फ्रिज, वाशिंग मशीन, माइक्रोवेब, मोबाइल फोन व लैपटाॅप की जमकर खरीदारी हुई. ग्राहकों को आकर्षक उपहार का भी लाभ मिला. सबसे ज्यादा डिमांड स्मार्ट टीवी की ही रही. इनमें फुल एचडी, फुल स्मार्ट टीवी, यूएचडी फोर-के, क्यूएलइडी, यूएचडी, नियो क्यूएलइडी जैसे मॉडल की बिक्री ज्यादा हुई. प्रीमियम सेगमेंट में इस बार 43, 50, 55 इंच, 65 इंच के एंड्रॉइड और गूगल टीवी लोगों ने खरीदा. डिवाइस और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री में दिग्गज कंपनियों के डीलरों ने पिछले साल की तुलना में इस बार धनतेरस पर बिक्री में पॉजिटिव सुधार देखा है.
शुभ मुहूर्त में रांची में 140 डीड की रजिस्ट्री
धनतेरस के शुभ मुहूर्त में लोगों ने अपनी संपत्ति की रजिस्ट्री करायी. रांची में 140 डीड की रजिस्ट्री हुई, जिसमें 19 फ्लैट भी शामिल है. हालांकि 180 लोगों ने अपनी संपत्ति की रजिस्ट्री के लिए निबंधन कार्यालयों में स्लॉट बुक कराया था. रांची सहित राज्य के निबंधन कार्यालयों में जमीन, घर व फ्लैट से संबंधित लगभग 470 से अधिक संपत्तियों की रजिस्ट्री हुई है. इससे सरकार को 3.5 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ है.