22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना का पैसा लेकर घर नहीं बनानेवालों से वसूल की जायेगी पूरी राशि

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पैसे लेने के बाद भी घर नहीं बनानेवाले लोगों से योजना की राशि वसूली जायेगी. नगर विकास विभाग ने सभी नगर निकायों को इससे संबंधित निर्देश दिया है. बताते चलें कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत राज्य में अब तक लगभग 93 हजार आवास का निर्माण पूरा कर लिया गया है.

Prime Minister Aawas Yojna: प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत पैसे लेने के बाद भी घर नहीं बनानेवाले लोगों से योजना की राशि वसूली जायेगी. नगर विकास विभाग ने सभी नगर निकायों को इससे संबंधित निर्देश दिया है. कहा है कि राशि लेने के बावजूद निर्माण नहीं करनेवाले लाभुकों को चिह्नित कर उनसे रुपये की वसूली सुनिश्चित करें. विभाग ने निकायों से योजना के क्रियान्वयन की रिपोर्ट मांगी है. साथ ही वसूली गयी राशि सरेंडर करने का निर्देश दिया है.

राज्य में अब तक बने लगभग 93 हजार आवास

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत राज्य में अब तक लगभग 93 हजार आवास का निर्माण पूरा कर लिया गया है. लगभग 85 हजार आवास का निर्माण कार्य प्रगति पर है. योजना के एएचपी घटक-3 के तहत कुल 13,702 आवासों का निर्माण होना है. घटक-3 में अब तक 1,639 आवासों का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है. वहीं 12,063 आवासों का निर्माण कार्य प्रगति पर है. इसके अलावा लगभग सभी निकायों में ऐसे लाभुक भी हैं, जिन्होंने सहायता राशि प्राप्त करने के बावजूद घरों का निर्माण नहीं किया है. कई मामलों में जमीन विवाद की वजह से भी निर्माण नहीं शुरू किया जा सका है. ऐसे लाभुकों को चिह्नित कर नगर निकाय उनसे वसूली कर राज्य सरकार को राशि लौटायेंगे.

यह भी जानें

  • राज्य में 1,77,581 आवास की स्वीकृति दी है भारत सरकार ने

  • बीएलसी घटक-4 के तहत होगा 1,63,879 आवासों का निर्माण

  • अब तक 91,343 आवासों का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया

  • फिलहाल जारी है 72,536 आवासों का निर्माण कार्य

पीएम आवास योजना की कार्यान्वयन अवधि बढ़ी

भारत सरकार ने पीएम आवास योजना की कार्यान्वयन अवधि बढ़ा कर 31 दिसंबर 2024 कर दी है. साथ ही 31 मार्च 2022 तक स्वीकृत किये गये आवासों के निर्माण के लिए वित्तीय सहायता भी जारी करने की सहमति दी गयी है. इससे झारखंड में करीब 1.5 लाख गरीबों के घर अगले दो वर्षों में बन कर तैयार हो जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें