झारखंड के गैंगस्टर प्रिंस खान की चल-अचल संपत्ति होगी जब्त, CID ने तैयार की रिपोर्ट

प्रिंस खान के बेलर के संबंध में भी अब सत्यापन किया जायेगा. सत्यापन के बाद जमानतदार के खिलाफ भी विधिपूर्वक कार्रवाई की जायेगी. इसके अलावा प्रिंस खान को जिस-जिस केस में जमानत मिल गयी है

By Prabhat Khabar News Desk | April 17, 2023 4:36 AM

धनबाद के गैंगस्टर मो हैदर अली उर्फ प्रिंस खान की चल-अचल संपत्ति जब्त की जायेगी. इसके लिए सीआइडी मुख्यालय ने प्रिंस खान के संबंध में रिपोर्ट तैयार किया है. इसके आधार पर कार्रवाई के लिए सीआइडी बोकारो के क्षेत्रीय डीएसपी को कार्रवाई के लिए टास्क दिया गया है. डीएसपी को इस बात का भी टास्क दिया गया है कि प्रिंस खान ने कब और किस केस में जमानत ली है.

जब वह न्यायिक हिरासत में था, तब क्या उसे शेष लंबित केस में रिमांड पर लिया गया था. साथ ही प्रिंस खान के बेलर के संबंध में भी अब सत्यापन किया जायेगा. सत्यापन के बाद जमानतदार के खिलाफ भी विधिपूर्वक कार्रवाई की जायेगी. इसके अलावा प्रिंस खान को जिस-जिस केस में जमानत मिल गयी है, उन केसों में बेल रद्द कराने की दिशा में रिपोर्ट तैयार कर विधिपूर्वक कार्रवाई की जायेगी.

प्रिंस खान किसी घटना को अंजाम देने के बाद मीडिया तक किस माध्यम से अपनी जानकारी पहुंचाता है, इस बिंदु पर भी जांच करने के साथ-साथ उसके खिलाफ सर्विलांस प्रोसिडिंग शुरू की जायेगी. सीआइडी की टीम ने इस बिंदु पर भी जांच शुरू की है कि प्रिंस खान के बैंक एकाउंट में कब-कब और कहां से कितने रुपये का ट्रांजेक्शन हुआ है.

ट्रांजेक्शन डिटेल हासिल करने के बाद टीम यह पता लगाने का प्रयास करेगी कि उसकी आय का आर्थिक स्त्रोत क्या है. प्रिंस खान के खिलाफ कार्रवाई के दृष्टिकोण से उन व्यक्तियों को भी रडार पर रखा गया है, जिसके साथ उसके व्यवसायिक और आर्थिक संबंध हैं. उल्लेखनीय है कि प्रिंस खान वर्तमान में पुलिस की नजर में फरार रहते हुए विदेश में है.

Next Article

Exit mobile version