मुंबई में 11 से 15 दिसंबर तक ब्लाइंड महिला अंतरराष्ट्रीय द्विपक्षीय सीरीज का आयोजन होना है. पहली बार भारत में इस प्रतियोगिता का आयोजन होगा. इस दौरान पांच टी-20 मैच खेले जायेंगे. इसको लेकर भारतीय महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम की घोषणा की गयी है. जिसमें झारखंड की ब्लाइंड क्रिकेटर गीता महतो को शामिल किया गया है. रांची की रहने वाली गीता झारखंड की पहली महिला दृष्टिबाधित खिलाड़ी है, जिसका चयन भारतीय टीम में किया गया है. इससे पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में झारखंड के दो पुरुष खिलाड़ी गोलू कुमार और सुजीत मुंडा भारतीय ब्लाइंड पुरुष क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. गीता ने बताया कि मैंने गोलू सर के बारे में सुना था और उनका खेल मेंरे लिए प्रेरणा बना और मैंने क्रिकेट खेलना शुरू किया. राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में खेलने का मौका मुझे मिला था. लेकिन पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता खेलने का मौका मिला है.
Also Read: VIDEO: पीएम मोदी के रांची आगमन को लेकर सुरक्षा कड़े इंतजाम, चप्पे-चप्पे चल रही जांच