19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Urban Development News : वेंडर मार्केट व आश्रय गृहों के लिए झारखंड को स्पार्क अवार्ड

भारत सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय ने झारखंड को सिस्टमैटिक प्रोग्रेसिव एनालिटिकल रियल टाइम रैंकिंग (स्पार्क) अवार्ड 2023-24 के लिए चुना है. 18 जुलाई को दिल्ली में समारोह आयोजित कर राज्य सरकार के प्रतिनिधियों को अवार्ड सौंपा जायेगा.

प्रमुख संवाददाता (रांची). भारत सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय ने झारखंड को सिस्टमैटिक प्रोग्रेसिव एनालिटिकल रियल टाइम रैंकिंग (स्पार्क) अवार्ड 2023-24 के लिए चुना है. दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (डे-एनएलयूएम) में राज्य के शानदार प्रदर्शन की वजह से अवार्ड के लिए चुना गया है. 18 जुलाई को दिल्ली में समारोह आयोजित कर राज्य सरकार के प्रतिनिधियों को अवार्ड सौंपा जायेगा. मंत्रालय की ओर से नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव व डे-एनएलयूएम के स्टेट मिशन डायरेक्टर को इससे संबंधित पत्र लिखा गया है.

वेंडर मार्केट और आश्रय गृहों के निर्माण ने दिलाया पुरस्कार

डे-एनएलयूएम के तहत राज्य के कई शहरों में बेहतर काम किया गया है. शहरी बेघरों के लिए विभिन्न शहरों में कुल 56 आश्रयगृहों का निर्माण किया गया है. पूरी तरह से निशुल्क आश्रयगृहों में बेघरों के लिए सभी तरह की बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराया गया है. इसके अलावा फुटपाथ विक्रेताओं के लिए वेंडर मार्केट भी तैयार किया गया है. वर्तमान में शहरों के विभिन्न रिहायशी इलाकों में फुटपाथ विक्रेताओं के लिए छोटे-छोटे मार्केट विकसित करने पर कार्य किया जा रहा है.

क्या है डे-एनएलयूएम

भारत सरकार की अहम योजना डे-एनएलयूएम का लक्ष्य शहरी गरीबों का जीवनस्तर उठाने के लिए स्वरोजगार और कुशल मजदूरी रोजगार के अवसर प्रदान करना है. इसके तहत चरणबद्ध तरीके से शहरी बेघरों को आवश्यक सेवाओं सहित आश्रय प्रदान करना भी है. योजना के तहत शहरी सड़क विक्रेताओं की आजीविका संबंधी समस्याएं दूर करने के लिए उनको उपयुक्त जगह व संस्थागत ऋण उपलब्ध कराया जाता है. साथ ही युवाओं व महिलाओं को प्रशिक्षण देकर उनका कौशल विकास कर रोजगार के मौका भी मुहैया कराया जाता है.

मेदिनीनगर नगर निगम को मिलेगा प्रेज अवार्ड

आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय ने मेदिनीनगर नगर निगम को परफॉर्मेंस रिकॉलनाइजेशन फॉर एक्सेस टू फाइनांशियल एंड स्ट्रीट वेंडर इंपॉवरमेंट (प्रेज) अवार्ड के लिए चुना है. पीएम स्वनिधि योजना के तहत स्ट्रीट वेंडर्स की उन्नति व उनको वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए मेदिनीनगर को अवार्ड के लिए चुना गया है. दिल्ली में आयोजित समारोह में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर पुरस्कार प्रदान करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें