Wushu: सीनियर नेशनल वुशु में झारखंड को चार स्वर्ण व एक रजत
33वीं सीनियर नेशनल वुशु चैंपियनशिप का आयोजन देहरादून में किया गया था.
रांची. 33वीं सीनियर नेशनल वुशु चैंपियनशिप का आयोजन देहरादून में किया गया था. इसके अंतिम दिन गुरुवार को झारखंड के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार स्वर्ण और एक रजत पदक जीता. इस प्रतियोगिता में अरुणाचल प्रदेश सात स्वर्ण के साथ ओवरऑल चैंपियन बना. झारखंड के निशांत तिर्की फाइट के दौरान चोट लगने के कारण आगे नहीं खेल पाये और रजत पदक जीता. वहीं तनु कुमारी, श्रेया कुमारी, आस्था उरांव और सोनाली कुमारी ने स्वर्ण पदक जीता. इस अवसर पर मुख्य अतिथि आइपीएस अमित सिन्हा ने विजेताओं को पुरस्कृत किया. इस अवसर पर झारखंड वुशु एसोसिएशन के प्रेसीडेंट डॉ प्रदीप वर्मा, शिवेंदु दूबे, चंचल भट्टाचार्य सहित अन्य ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है