14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेढ़ लाख से ज्यादा केस निपटाने वाले झारखंड के नए चीफ जस्टिस बीआर सारंगी कौन हैं, सिर्फ 17 दिन ही रहेंगे पद पर

ओडिशा हाईकोर्ट के जज जस्टिस बीआर सारंगी को झारखंड का नया चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया है. वह पूर्व मुख्य न्यायाधीश संजय मिश्रा के बाद यह पदभार संभालेंगे. जस्टिस संजय मिश्रा के बाद यह पद खाली था और एस चंद्रशेखर कार्यवाहक चीफ जस्टिस की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.

झारखंड के अपना नया मुख्य न्यायाधीश मिल गया है. ओडिशा हाईकोर्ट के जज जस्टिस विद्युत रंजन सारंगी झारखंड के मुख्य न्यायाधीश का पद संभालेंगे. जस्टिस सारंगी कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश एस चंद्रशेखर की जगह लेंगे. दरअसल, मुख्य न्यायाधीश संजय कुमार मिश्रा के रिटायरमेंट के बाद यह पद खाली था और जस्टीस चंद्रशेखर कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के तौर पर यह जिम्मेदारी निर्वाह कर रहे हैं. लेकिन अब जस्टिस सारंगी आधिकारिक तौर पर यह पद संभालने वाले हैं. जस्टिस एस चंद्रशेखर की ट्रांसफर राजस्थान हाईकोर्ट किया गया है.

कौन हैं जस्टिस बी आर सारंगी

जस्टिस विद्युत रंजन सारंगी का जन्म 20 जुलाई 1962 में ओडिशा के नायगढ़ जिले के पंतिखारी सासन गांव में हुआ. उनके पिता का नाम बंछानिधि सारंगी था जो कि ओडिशा सरकार में वित्त सलाहकार थे. जस्टिस सारंगी ने अपने करियर की शुरुआत दिसंबर 1985 में की. उन्होंने अपनी कानूनी प्रैक्टिस की शुरुआत ओडिशा हाईकोर्ट, कटक और सुप्रीम कोर्ट से शुरु की. उनकी पहचान एक इमानदार, कर्मठ, मेहनती और गहरी सोच वाले वकील के तौर पर जाना जाता है. हांलाकि, जस्टिस बी आर सारंगी का कार्यकाल 20 जुलाई तक ही रहेगा.

मिल चुका है गोल्ड मेडल

अपनी कर्मठता और ईमानदारी के लिए उन्हें 2002 में तत्कालिन ओडिशा हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पीके बालसुब्रमण्यम ने गोल्ड मेडल से नवाजा था.

2013 में बने ओडिशा हाईकोर्ट के जज

वकील के तौर पर अपने 27 साल के सफल करियर के बाद उन्हें 20 जून 2013 को ओडिशा हाईकोर्ट का जज बनाया गया. 2013 से अबतक वह ओडिशा हाईकोर्ट में जज के पद पर हैं.

Also Read : झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किए गए जस्टिस बीआर सारंगी

Also Read : रांची : लोक अदालत में 45.91 करोड़ रुपये का सेटलमेंट, 1 लाख 40 हजार से ज्यादा मुकदमों का हुआ निपटारा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें