Hockey: एसजीएफआइ नेशनल हॉकी में झारखंड बालिका टीम बनी चैंपियन
शुक्रवार को इसके फाइनल में झारखंड की बेटियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेजबान मध्यप्रदेश को 2-0 से हरा कर चैंपियन बनी.
फाइनल में मध्यप्रदेश को 2-0 से हरायारांची. मध्यप्रदेश के मंदसौर में आयोजित 68वीं राष्ट्रीय स्कूल खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत अंडर-14 बालिका हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. शुक्रवार को इसके फाइनल में झारखंड की बेटियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेजबान मध्यप्रदेश को 2-0 से हरा कर चैंपियन बनी. झारखंड की ओर से सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस सिमडेगा की छात्रा राजमुनि ने पहला गोल किया. वहीं बरियातू की छात्रा सुगन सांगा ने दूसरा गोल कर टीम को जीत दिलायी. इस टीम की कोच आरती बड़ाइक और एम्मा बाड़ा मैनेजर हैं. झारखंड की शानदार जीत पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के मंत्री रामदास सोरेन, राज्य परियोजना निदेशक शशि रंजन, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन सोरेंग सहित अन्य पदाधिकारियों ने पूरी टीम को बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है