Gold Silver Rate Today: झारखंड में सोने और चांदी की कीमत में आया उछाल, देखें आज का नया रेट

राजधानी रांची के सर्राफा बाजार में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का मूल्य 59,270 रुपये तय किया गया है. जबकि कल इसकी कीमत 58,910 रुपये थी. वहीं, एक किलो ग्राम चांदी का भाव आज 79,500 रुपये है. जबकि कल इसकी कीमत 77,000 रुपये थी.

By Nutan kumari | July 14, 2023 10:37 AM

Jharkhand Gold Silver Price Today: झारखंड में आज यानी 14 जुलाई 2023 को सोना और चांदी की कीमतों में जबरजस्त तेजी देखी जा रही है. सोने के भाव जो लगातार 58 हजार रुपये के करीब बने हुए थे. आज वह 59 हजार रुपये के स्तर को भी पार कर गया है. सोने के साथ ही चांदी की कीमतों में भी तेजी देखने को मिल रही है. राजधानी रांची के सर्राफा बाजार में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का मूल्य 59,270 रुपये तय किया गया है. जबकि कल इसकी कीमत 58,910 रुपये थी. वहीं, एक किलो ग्राम चांदी का भाव आज 79,500 रुपये है. जबकि कल इसकी कीमत 77,000 रुपये थी.

जानिए इन जिलों में सोना-चांदी का भाव

झारखंड के कई जिलों में आज सोना- चांदी का भाव (Gold Silver Rate) अलग-अलग है. बात करें धनबाद की तो आज इस जिले में सोना का भाव 60,000 है जबकि चांदी की कीमत 76,500 है. वहीं, देवघर में भी सोना का भाव 60,000 है जबकि चांदी की कीमत 76,500 है. वहीं, आज पूर्वी सिंघभूम में सोने की दर 24 कैरट के लिए 60000 / 10 ग्राम और 22 कैरट के लिए 55000/10 ग्राम रुपये है.

झारखंड में पिछले दस दिनों में सोने का भाव

तारीख – कीमत

  • 13th July 2023 – 60000 रुपये

  • 12th July 2023 – 59620 रुपये

  • 11th July 2023 – 59410 रुपये

  • 10th July 2023 – 59410 रुपये

  • 09th July 2023 – 59510 रुपये

  • 08th July 2023 – 59510 रुपये

  • 07th July 2023 – 59070 रुपये

  • 06th July 2023 – 59160 रुपये

  • 05th July 2023 – 59060 रुपये

  • 04th July 2023 – 47248 रुपये

झारखंड में पिछले दस दिनों में चांदी का भाव

तारीख – कीमत

  • 13th July 2023 – 75600 रुपये

  • 12th July 2023 – 73600 रुपये

  • 11th July 2023 – 73400 रुपये

  • 10th July 2023 – 73400 रुपये

  • 09th July 2023 – 73300 रुपये

  • 08th July 2023 – 73300 रुपये

  • 07th July 2023 – 72300 रुपये

  • 06th July 2023 – 73000 रुपये

  • 05th July 2023 – 72200 रुपये

  • 04th July 2023 – 71700 रुपये

ऐसे करें सोने की शुद्धता की जांच

अगर आप सोने की शुद्धता चेक करना चाहते हैं, तो इसके लिए सरकार द्वारा एक एप बनाया गया है. जिसका नाम बीआइएस केयर है. इस एप के जरिये सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं. बता दें कि ये एप केवल सोने की शुद्धता जांचने के लिए नहीं है इसके माध्यम से आप सोना-चांदी से जुड़ी अन्य शिकायतें समेत कई जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

22 और 24 कैरेट गोल्ड में क्या है अंतर

आपको बता दें कि 24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होता है, बता दें कि 24 कैरेट सोने के आभूषण नहीं बनाए जा सकते. इसलिए ज्यादात्तर दुकानदार 22 कैरेट में सोना बेचते हैं.

घर पर कैसे करें सोने की शुद्धता की जांच

आप अपने घर में भी सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं. इसके लिए आप बिना काटे चीनी मिट्टी के बरतन का एक टुकड़ा लें और इसके खिलाफ सोने की चीज को रगड़ें. यह मानते हुए कि यह एक गहरी लकीर छोड़ता है, सामग्री सोना नहीं है, और यदि यह एक शानदार कमजोरी छोड़ती है, तो वस्तु सोना है. इसके अलावा आप सोने की पहचान चुंबक से भी कर सकते हैं. जब आप चुंबक को सोने के पास ले जाओगे तो वो चुंबक में नहीं चिपकेगा. अगर आपके पास जो सोना है, उसको लेकर संसय बना हुआ है, तो आप चुंबक की मदद से असली नकली की पहचान कर सकते हैं. आपको चुंबक को अपने सोने की ज्वेलरी के पास ले जाना है, अगर ज्वेलरी हल्की सी भी चुंबक की तरफ आकर्षित होती है, तो आपको समझ जाना चाहिए कि, आपकी ज्वेलरी में मिलावट की गई हैं.

सोना खरीदने से पहले यह जरुर देखें

अगर आप सोने की खरीददारी करने के लिए दुकान पर गए हैं तो इन बातों का भी ख्याल भी जरूर रखें. दरअसल, असली सोने की पहचान के लिए आप हालमार्किंग की मदद ले सकते है. यदि गहने पर अंकित हॉलमार्क 375 है, तो इसका मतलब है कि सोना में 37.5 प्रतिशत शुद्धता है और अगर वहीं इस पर अंकित नम्बर 585 है तो इसका मतलब सोना 58.5 शुद्ध है.

Also Read: किसानों का इंतजार खत्म! इस दिन खाते में आयेगी पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त

Next Article

Exit mobile version