रांची: अनगड़ा के गूंज महोत्सव में बिखरी सतरंगी छटा, देखें तस्वीरें
मौके पर आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर में मेडिका अस्पताल व जोन्हा अस्पताल के द्वारा एक हजार लोगों के स्वास्थ्य जांच की गई. इसमें 70 लोगों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया
रांची के अनगड़ा प्रखंड स्थित डहुआ मैदान जोन्हा में बुधवार को क्षेत्रीय गूंज महोत्सव का आयोजन किया गया. महोत्सव में समाज के सबसे निचले स्तर पर सेवा देने वाली रसोईया दीदी, स्वास्थ्य सहिया, जल सहिया, वैद्य, ग्राम प्रधान, उत्कृष्ट किसान, महिला समूहों की उत्कृष्ट दीदी सहित एक हजार लोगों को मुख्य अतिथि आजसू के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने सम्मानित किया.
मौके पर आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर में मेडिका अस्पताल व जोन्हा अस्पताल के द्वारा एक हजार लोगों के स्वास्थ्य जांच की गई. इसमें 70 लोगों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया. मौके पर सुदेश महतो ने कहा कि गूंज महोत्सव विकास के साथ सेवा कार्य का मॉडल बन गया है. पीढ़ीगत सोच में परिवर्तन के लिए सिल्ली विधानसभा में लगातार कार्य किया जा रहा है.
सिल्ली विधानसभा में कराए जा रहे विकास व वैचारिक परिवर्तन का मॉडल गूंज महोत्सव है. समाज में व्यवस्थागत परिवर्तन के लिए अनेक कार्य किया जा रहा है. अब शिक्षा, चिकित्सा, पेयजल व खेलों सिल्ली अभियान के तहत चरणबद्ध तरीक़े से कार्य किया जा रहा है. मौके पर 500 छऊ कलाकारों के द्वारा दो किलोमीटर लंबा कार्निवाल किया गया.
Also Read: रांची की सुधरेगी यातायात व्यवस्था, रुकेगा अतिक्रमण, प्रशासन ने लिया बड़ा फैसलाकार्यक्रम में प्लस टू स्कूल जोन्हा के 800 विद्यार्थियों ने एक साथ नृत्य कर शमां बांधा. तो वहीं कस्तूरबा गांधी विद्यालय के बच्चियों ने भी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया. मौके पर 300 जरूरत मंद लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया. 1000 विद्यार्थियों के बीच पौधे वितरण कर उन्हें संरक्षण करने का संकल्प दिलाया गया.
इस अवसर पर 101 महिलाओं के बीच गैस चूल्हा कनेक्शन व सिलेंडर का वितरण किया गया. मंच संचालन सुनील सिंह, मो इरफान व राजू महली ने किया. मौके पर जिप सदस्य राजेंद्र शाही मुंडा, मंजू सिंह, रामदुर्लभ सिंह मुंडा, संजय सिंह, मुखिया सारथी देवी, दिलीप बेदिया, विजय उरांव, सुमित्रा देवी, श्यामसुंदर बेदिया, शंकर बेदिया, शंकर मुंडा, विक्रम हजाम, बलराम साहू, दीनदयाल बेदिया, राजेन मुंडा, सूरज साहू, सीतराम साहू, कपिल लोहरा सहित अन्य उपस्थित थे.